scriptपर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं पौधे और वृक्ष | Plants and trees are the basis and axis of the environment | Patrika News
नरसिंहपुर

पर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं पौधे और वृक्ष

पर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं पौधे और वृक्ष

नरसिंहपुरSep 15, 2019 / 08:08 pm

Amit Sharma

Plants and trees are the basis and axis of the environment

Plants and trees are the basis and axis of the environment

पर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं पौधे और वृक्ष
काशीखैरी के शासकीय विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों के साथ ग्रामीण युवाओं ने लगाए पौधे

नरसिंहपुर/करेली- पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़ते हुए चांवरपाठा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम काशीखेरी के युवाजनों ने शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में पौधारोपण किया और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। इस अवसर पर डोभी के स्कूल और स्वास्थ्य विभाग तथा काशीखैरी के स्कूल स्टाफ और ग्रामीण जनों ने सहभागिता दी। पौधरोपण के दौरान डोभी स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश त्यागी ने कहा कि पौधे और वृक्ष पर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं।जो प्रकृति के सभी तत्वों के बीच संतुलन स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रकृति में भी जीवंत तत्वों का वास होता है और कोई भी प्राणी और जीव जंतु प्रकृति को कभी नुकसान नहीं पहुंचाता है। केवल मानव जन जीवन ही प्रकृति से सदैव खिलवाड़ करता रहता है जो कि आगे आने वाली पीढिय़ों के लिए आत्मघाती कदम सिद्ध होगा। इसलिए अभी से संभलकर प्रकृति को सहेजना संवारना और सुधारना होगा। इस क्रम में काशीखेरी के प्रधानपाठक परवेज अख्तर खान ने पर्यावरण और जलवायु के कारक तत्वों से खिलवाड़ बंद करने की बात कही। उन्होने कहा कि पर्यावरण चेतना को प्रोत्साहन देने के लिए हर खास और आम व्यक्ति तक जागरूकता पैदा करनी होगी। स्वास्थ्य विभाग डोभी के सुपरवाइजर यशवंत शर्मा ने पौधे लगाए और पर्यावरण की दृष्टि से नकारात्मक की बजाय सकारात्मक और रचनात्मक विकास अभियानों को तरजीह देकर लागू करने की बात पर जोर दिया। इस अवसर पर ग्राम के अजीत पटेल,चंद्रशेखर पटेल,वीरेंद्र पटेल,संदीप पटेल, शुभम किरार,धर्मेंद्र रजक,गौरव गुप्ता,अभिषेक मेहरा,आशीष पटेल,राजू पटेल एवं नीलेश पटेल के साथ छात्र अनुराग,साहिल,विवेक,विनोद, हर्ष और अन्य जनो की मौजूदगी रही।

Home / Narsinghpur / पर्यावरण जगत का आधार और धुरी होते हैं पौधे और वृक्ष

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो