scriptशराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार | Police Operation prahar against illegal trade of alcohol | Patrika News

शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 20, 2021 06:01:51 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

– जिले को अवैध शराब से मुक्ति दिलाने में जुटी पुलिस

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन प्रहार

नरसिंहपुर. शराब के अवैध कारोबार पर पुलिस का डंडा लगातार बरस रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार जिले को अवैध शराब से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस तत्परता से जुटी है। सभी थाना प्रभारियों को इस बाबत सख्त निर्देश दिए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई कर माफिया को सलाखों के पीछे कर रही है।
शराब के अवैध धंधे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जिले में शराब की तस्करी को रोककर माफिया को सलाखों में पीछे करना है। यह ऑपरेशन केवल अंग्रेजी शराब की तस्करी रोकने के लिए ही नहीं बल्कि कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ भी है।
प्रहार अभियान के अंतर्गत पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्घ कार्रवाई करते हुए थाना सुआतला पुलिस ने आरोपी ज्ञानी प्रसाद नोरिया निवासी बीकोर, मधु यादव निवासी कुम्हरोड़ा, थाना पलोहा पुलिस ने आरोपी हरनारायण केवट निवासी सांगई, थाना तेंदूखेड़ा पुलिस ने कमलेश सेन निवासी काचरकोना, थाना सांईखेड़ा पुलिस ने आरोपी मनीष नोरिया निवासी कैलकच्छ, आरोपी परमसुख अहिरबार, थाना करेली पुलिस ने आरोपी बबली ठाकुर निवासी करेली, नीतू कुचबंदिया निवासी करेली, आरोपी सीताबाई निवासी करेली, बड्डू उर्फ यशवंत कहार निवासी बौछार, सुखरानी कुचबंदिया निवासी करेली, थाना गोटेगांव पुलिस ने आरोपी हल्कू बरमन निवासी झांसीघाट एवं आरोपी पंचम प्रजापति निवासी गोटेगांव, बेनीप्रसाद लोधी निवासी देगुवां, सरमन राजपूत निवासी दिघोरी, सौरभ ठाकुर निवासी श्रीनगर, छोटेलाल श्रीबाल निवासी उमरिया, थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी रसीद शाह निवासी हजरत गंज नरसिंहपुर, राजकुमार काछी निवासी बारहछोटा व आरोपी रवि कुचबंदिया निवासी पाठक बार्ड नरसिंहपुर, थाना गाडरवारा ने आरोपी ललिता कुचबंदिया, थाना मुंगवानी ने आरोपी परसादी ठाकुर निवासी लबेरी, थाना डोंगरगांव ने आरोपी सतीश कौरव, थाना चीचली ने आरोपी ब्रजेश मेहरा व थाना स्टेशनगंज पुलिस ने आरोपी कमला बाई मेहरा निवासी रौसरा, चीता कुचबंदिया, क्रांति कुचबंदिया, शिवम कुचबंदिया निवासी स्टेशनगंज व राजाराम कुशवाहा निवासी माचामउ के विरुद्घ कार्रवाई की।
चीचली थाना पुलिस ने एक मामले में आरोपी मनीष परधान निवासी बारहबड़ा, थाना सांईखेडा ने राजा राजपूत, ठेमी थाने की पुलिस ने आरोपी दिव्वी कुशवाहा निवासी मह्लुआ, थाना करेली ने 3 मामलों में आरोपी सुरेखा कुचबंदिया निवासी जौहरिया, आरोपी दुर्गा कुचबंदिया निवासी करेली आरोपी भारती कुचबंदिया निवासी करेली, थाना मुंगवानी ने 3 प्रकरणों में आरोपी हरगोविंद ठाकुर निवासी थरेरी, आरोपी रमजान शेख निवासी अगरिया, आरोपी गनेश ठाकुर निवासी मडवा, थाना गाडरवारा ने दो मामलों में आरोपी सानता कुचबंदिया निवासी गाडरवारा, आरोपी कोमल कुचबंदिया निवासी गाडरवारा, थाना डोंगरगांव ने आरोपी राजू ठाकुर, थाना गोटेगांव ने आरोपी संतोष साहू निवासी उमरिया, आरोपी कृष्ण कुमार निवासी राजाकछार, थाना केतवाली ने आरोपी पूनम ठाकुर निवासी नरसिंहपुर व थाना स्टेशनगंज ने आरोपी सकुप्तला निवासी रौसरा, आरोपी चहतो बाई निवासी मगरधा के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनके पास से पुलिस ने 96 लीटर अवैध शराब जब्त की। मंगलवार को ही जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने बरगी निवासी महिला पूनाबाई से 7 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो