scriptपुलिस ने चंद दिनों में सुलझाया अंधे हत्याकांड का मामला | Police resolved in a few days case of blind assassination | Patrika News

पुलिस ने चंद दिनों में सुलझाया अंधे हत्याकांड का मामला

locationनरसिंहपुरPublished: May 01, 2019 05:18:31 pm

Submitted by:

ajay khare

डोंगरगांव क्षेत्र में 26 अप्रेल को मिला था वृद्ध का शव

Murder

Murder

गाडरवारा। बुधवार को स्थानीय थाना प्रांगण में एसडीओपी एसआर यादव ने पत्रकार वार्ता बुलाकर 26 अप्रैल को थाना डोंगरगांव गांव के अंतर्गत हुई एक वृद्ध के अंधे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल को थाना डोंगरगांव में सूचना प्राप्त हुई थी कि मौजा शेसाडाबर में भददू पिता कमोद धानक (65), निवासी ग्राम डंगहा, अपने खेत की टपरिया में मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा मिला है। सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डोंगरगांव अशोक दाहिया, निरीक्षक अपने स्टाफ के एसआई गजराज सिंह, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह पटेल, आरक्षक तरुण मेहरा, नवीन के साथ ही थाना प्रभारी गाडरवारा रामफल ठाकुर एवं एफएसएल टीम प्रभारी जितेंद्र गौतम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिसमें हत्या का प्रकरण होने का अंदेशा हुआ। मौके पर कार्रवाई कर लाश का पंचनामा एवं मृतक के शव का परीक्षण कराया गया। मृतक की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया जाना पाया गया। इस संबंध में अंधे हत्याकांड को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी को निर्देशित किया आरोपी को पकडऩे में उनकी टीम शीघ्र सफलता प्राप्त करे, सभी को पुरस्कृत किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी डोंगरगांव अशोक दाहिया एवं उनके स्टाफ द्वारा कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर मृतक एवं उसके परिवार की रंजिश किन किन से थी। सभी संदेहियों से पूछताछ की। इसमें मृतक का मेढ़ पड़ोसी प्रकाश पिता करन सिंह धानक (25) निवासी ग्राम डंगहा से बारीकी से पूछताछ की गई। तब प्रकाश ने हत्या करने की बात कबूली। उसने मृतक को मारने का कारण मृतक द्वारा उसकी मेढ़ खोदकर जमीन पर कब्जा करना, उसकी पत्नी से छेडख़ानी करना, मृतक द्वारा उसे पानी नहीं देने से तीन चार माह पहले धान की खड़ी फसल सूख जाना, एवं मृतक द्वारा चाहे जब उसे गालियां देने से वह लगातार प्रताड़ित हो रहा था। इस बात पर घटना दिनांक को मृतक जब अपनी टपरिया में रात्रि में अकेला था , तो उसकी टपरिया पहुंचकर लकड़ी के बेंट एवं कुल्हाड़ी से चेहरे पर प्राणघातक हमला कर भाग कर अपने घर आ गया। सुबह मृतक की पत्नी और पुत्र रूपसिंह धानक जब खेत पर पहुंचे तो मृतक को देख कर रोने लगे। तब आरोपी को पता चला कि वह वास्तव में मर गया है और उसका बदला पूरा हो गया है। आरोपी प्रकाश द्वारा अपना अपराध कबूल कर करने पर मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, टंगिया और लकड़ी जप्त कर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायलय में पेश कर जुडीशियल रिमांड पर लिया जा रहा है। थाना प्रभारी डोंगरगांव एवं टीम को उच्चाधिकारियों ने नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो