scriptअवैध रेत खनन पर पुलिस का डंडा, 8 ट्रैक्टर ट्राली जब्त | Police seized 8 tractor trolley and 14 arrested in illegal sand mining | Patrika News

अवैध रेत खनन पर पुलिस का डंडा, 8 ट्रैक्टर ट्राली जब्त

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 03, 2020 04:15:25 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-14 आरोपी गिरफ्तार

अवैध रेत खनन

अवैध रेत खनन

नरसिंहपुर. जिले में यूं तो अवैध रेत खनन का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। इन खनन माफिया को जैसे खनिज विभाग की ओर से पूरी छूट मिली हुई है। लेकिन बीच-बीच में पुलिस जरूर सक्रिय हो जाती है जिससे इन माफिया के कामकाज प्रभावित होते हैं। इसी कड़ी में ठेमी पुलिस ने महादेव पिपरिया और करहैया घाट से रेत लेकर आने वाले 8 ट्रैक्टर-ट्रालियों को जप्त कर लिया। साथ ही रेत खनन के अवैध धंधे में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिय।
ठेमी थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि महादेव पिपरिया और करहैया घाट से रेत की चोरी हो रही है। इस पर एसआई सरोज रामसखा, एएसआई रतनलाल परते, प्रकाश पाल, प्रधान आरक्षक सतीश राजपूत, आरक्षक रोहित, चंद्रप्रताप, लक्ष्मण, नीरज पटेल, सैनिक अवधेश जाट की टीम के साथ वाहनों की घेराबंदी की। नतीजा 8 ट्रैक्टर ट्राली के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए 8 वाहन पकड़े गए हैं, जिनमें सर्वेश पटेल, रामसेवक पटेल, रामजी लोधी, छोटेलाल पटेल, देवीसिंह, छोटेलाल यादव, रामप्रसाद धानक, वीरेंद्र सिंह पटेल, बलराम यादव, डालचंद पटेल, प्रभुदयाल मेहरा, मुनीराज लोधी, राजेंद्र वंशकार, विश्वनाथ सिंह को रेत चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो