scriptपुलिस ने जब्त किए हाइवा और जेसीबी, खनिज विभाग कब करेगा कार्रवाई | Police seized Hywa and JCB, when the mineral department will take acti | Patrika News
नरसिंहपुर

पुलिस ने जब्त किए हाइवा और जेसीबी, खनिज विभाग कब करेगा कार्रवाई

मंगलवार देर रात खिरिया गांव की शक्कर नदी में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुमित केरकेट्टा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा द्वारा दल बल के साथ देर रात मौके पर जाकर छापा मारा गया। जहां मौके पर मिले तीनों हाईवा एक ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को विधिवत जब्त कर थाने लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है

नरसिंहपुरJan 02, 2019 / 06:16 pm

ajay khare

ret khanan

ret khanan

गाडरवारा। मंगलवार देर रात खिरिया गांव की शक्कर नदी में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुमित केरकेट्टा एवं थाना प्रभारी गाडरवारा द्वारा दल बल के साथ देर रात मौके पर जाकर छापा मारा गया। जहां मौके पर मिले तीनों हाईवा एक ट्रेक्टर और जेसीबी मशीन को विधिवत जब्त कर थाने लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है। अधिकारियों ने बताया मौके पर जेसीबी मशीन के माध्यम से रेत का उत्खनन किया जाना पाया गया है। गौरतलब रहे कि प्रदेश में सत्ता समीकरण बदलने के बाद अवैध रेत पकड़े जाने के अधिक मामले प्रकाश में आने लगे हैं। इसके पूर्व भी पुलिस ने की जा रही कार्रवाई में कुल 12 ट्रेक्टर ट्राली एवं छह डम्परों पर कार्रवाई की थी। जिसमें एसडीओपी सुमित केरकट्टा, थाना प्रभारी गाडरवारा संजय दुबे, थाना प्रभारी चीचली राजेश बागड़ी, पुलिस थाना सांईखेड़ा द्वारा दिसंबर के महीने में विभिन्न जगह अलग अलग कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है अनेक जगह अब भी चोरी छुपे अवैध रेत खनन हो रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप है। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ही क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। लेकिन खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करने की खबर नही है। लोगों ने खनिज विभाग से भी इसी प्रकार कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई है। पुलिस की कार्रवाई की लोग सराहना कर रहे हैं। साथ ही बताया जा रहा है अनेक जगह अब भी चोरी छुपे अवैध रेत खनन हो रहा है। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई से खनन करने वालों में हड़कंप है। वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि पुलिस एवं प्रशासन द्वारा ही क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। लेकिन खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करने की खबर नही है। लोगों ने खनिज विभाग से भी इसी प्रकार कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई है।
इस बारे में थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि पकड़े गए वाहनों का प्रतिवेदन बनाकर खनिज विभाग को भेज दिया है। वहां से कलेक्टर द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो