नरसिंहपुरPublished: Oct 27, 2022 11:43:25 pm
Sanjay Tiwari
पिता के हंसिया मारने से पुत्र की मौत का मामला
गोटेगांव. बिल्ली को भगाने के चक्कर में हंसिया लगने से पुत्र की हुई मौत की कहानी पुलिस जांच में कमजोर निकली। मृत युवक के शरीर पर दो से अधिक जख्म मिलने से पुलिस हादसेवश चोट आने से पुलिस इंकार कर रही है। गुरुवार को मृत युवक के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे घटना को लेकर पूछतांछ की जा रही है।
गौरतलब है कि मंगलवार रात गोटेगांव थाना अंतर्गत बूढ़ी मबई गांव में अभिषेक पटेल की हंसिया लगने से मौत हो गई थी। पुलिस के सामने परिवार ने दावा किया था कि अभिषेक के पिता केदार पटेल ने बिल्ली को भगाने के लिए हंसिया मारा था जो उसके पुत्र को लग गया और उसकी जान चली गई। लेकिन पोस्टमार्टम ने इस कहानी को संदेह के दायरे में ला दिया है। गोटेगांव टीआइ अमित दाणी ने बताया कि अभिषेक के सिर और गले पर दो से अधिक जगह पर चोट के निशान मिले हैं। इससे साफ है कि हादसेवश उसे यह चोट नहीं लगी बल्कि हमला किया गया। दाणी के अनुसार केदार ने पुत्र को बिल्ली को भगाने के लिए आवाज लगाई थी पर वह बिस्तर से नहीं उठा, इसी से गुस्से में आकर उन्होंने अभिषेक पर हंसिया से हमला कर दिया था। जिससे उसे दो जगहों में जानलेवा चोट लगी और मौत हो गई। गुरुवार को केदार को गिरफ्तार कर पुलिस गोटेगांव थाने ले गई। जिससे पूछतांछ की जा रही है।