scriptPostmortem will reveal the secret of death of MLA Jalam Singh son Monu | विधायक जालमसिंह की इकलौती संतान था मोनू, आज पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज | Patrika News

विधायक जालमसिंह की इकलौती संतान था मोनू, आज पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा मौत का राज

locationनरसिंहपुरPublished: May 01, 2023 10:29:19 am

Submitted by:

deepak deewan

भाजपा विधायक के पुत्र मोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे थे मोनू

monu_patel.png

नरसिंहपुर. केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे और एमपी के पूर्व मंत्री व नरसिंहपुर के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मणि नागेंद्र सिंह उर्फ मोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार को मोनू गोटेगांव स्थित अपने घर मृत पाए गए थे। आज मेडिकल बोर्ड द्वारा उनके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिससे मौत के कारणों पर से पर्दा उठ सकेगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.