गुड़ भट्ठियों से टैक्स वसूलने की तैयारी, प्रत्येक गुड़ भट्ठी को देना होगा पंचायत टैक्स
नरसिंहपुरPublished: Dec 05, 2022 11:20:34 pm
जिले में संचालित करीब 4 हजार गुड़ भट्ठियों को अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत को एक से दो हजार रुपए तक का टैक्स जमा करना होगा।


मंडियों में बढी नए गुड़ की आवक,मंडियों में बढी नए गुड़ की आवक,jaggery: दिवाली पर बढ़ी मिठास, नए गुड़ का श्रीगणेश, चीनी महंगी
नरसिंहपुर- जिले में संचालित करीब 4 हजार गुड़ भट्ठियों को अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत को एक से दो हजार रुपए तक का टैक्स जमा करना होगा। इस संबंध में जिला पंचायत ने सभी पंचायतों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इनमें स्वयं के गन्ने की पिराई कर गुड़ बनाने वाले भट्ठी संचालकों से एक हजार और अन्य किसानों का गन्ना खरीदकर गुड़ बनाने वाले भट्ठी संचालकों के लिए दो हजार की राशि निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है जिले में गन्ने के सीजन में करीब ४ हजार गुुड़ भट्ठियां संचालित होती है,इनमें से कई जगहों पर किसानों द्वारा स्वयं ही इनका संचालन किया जाता है,वहीं कई जगहों पर दूसरे क्षेत्रों के व्यापारी आकर गुड़ बनाते हैं। करीब ४ माह तक चलने वाली यह भट्ठियां संबंधित पंचायत क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग भी करती है।
बिना टैक्स दिए नहीं मिलेगी एनओसी
नई व्यवस्था में गुड़ भट्ठी के संचालन को औद्योगिक गतिविधियों के अंतर्गत मानते हुए इन पर टैक्स लगाया गया है। जिला पंचायत से जारी पत्र में कहा गया है कि भट्ठी के संचालन में पर्यावरण संबंधी मानकों का भी उल्लघंन होता है,इसलिए ग्राम पंचायतें ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करते हुए इन पर वार्षिक शुल्क निर्धारित करें और कर की वसूली के बाद ही एनओसी जारी करें।
वर्जन
गुड़ भटिï्ठ्यों में पंचायत क्षेत्र के संसाधनों का उपयोग होता है,इसलिए इनका टैक्स संबंधित पंचायत द्वारा ही लिया जाएगा और वसूले गए टैक्स की राशि का उपयोग भी पंचायतों द्वारा गांव के विकास कार्याे में ही किया जाएगा।
सौरभ संजय सोनवणे सीईओ जिला पंचायत
जिले की करेली मंडी में पिछले सालों में हुई गुड़ की आवक
वर्ष- गुड़ की मात्रा क्विंटल में