scriptनिजी स्कूल ने एनुअल फंक्शन की ड्रेस के नाम वसूले एक एक हजार | Private school has recovered one thousand rupees in the name of the dr | Patrika News
नरसिंहपुर

निजी स्कूल ने एनुअल फंक्शन की ड्रेस के नाम वसूले एक एक हजार

लोगों का आरोप स्कूल में धूप में बैठे बच्चे, दो तीन सौ रुपये के कपड़ों के लिए एक हजार

नरसिंहपुरDec 24, 2018 / 06:38 pm

ajay khare

school

school

गाडरवारा। रविवार को नगर के अशासकीय स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें भाग लेने वाले बच्चों से ड्रेस के नाम पर उक्त स्कूल द्वारा एक एक हजार रुपए प्रति बच्चा लेकर स्कूल से कपड़े दिए जाने की बात अनेक पालकों ने बताई है। जबकि किसी भी निजी स्कूल द्वारा बच्चों के पालकों से फीस के अलावा पुस्तकों, ड्रेस, कपड़ों आदि के लिए रुपए लेने की मनाही है। स्कूल से कोई भी चीज प्रदान नहीं की जा सकती। इसके बजाय दुकानों से देने के निर्देश हैं। वहीं लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों को घंटों खुले आसमान तले धूप में जमीन पर बिठाया गया। अनेक पालक भी खुले में बैठे रहे। जबकि कुछ खास लोगों के लिए अलग व्यवस्था रही। गौरतलब रहे नगर के कतिपय निजी स्कूलों की मनमानी फीस, पाठ्यक्रम यूनीफार्म एवं रवैए को लेकर पालकों में आक्रोश रहता है। पूर्व में निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर पालक झंडाचौक पर आंदोलन भी कर चुके हैं। इनमें उक्त स्कूल पर सबसे अधिक आरोप लगते रहते हैं। रविवार को उक्त स्कूल को लेकर दिन भर सोशल मीडिया पर फोटो एवं वीडियो वायरल होते रहे। दूसरी ओर पालक दबे स्वर में तो विरोध करते हैं, लेकिन बच्चों का भविष्य खराब होने के डर से खुलकर सामने भी नहीं आना चाहते। शायद इसीलिए कुछ निजी स्कूलों के बारे में इस प्रकार की खबरें सामने आती हैं। वहीं इस बारे में पूछे जाने पर शाला संचालक ने आरोपों को नकारते हुए वार्षिकोत्सव में जितने की ड्रेस आई है उसमें से शेष रुपए लौटाने की बात कही है। अब देखने वाली बात रहेगी कि क्या पालकों के शेष रुपए लौटाए जाते हैं अथवा नहीं।
इनका कहना,,
ऐसी शिकायत प्राप्त हुई है जांच कर सही पाए जाने पर कार्रवाई करेंगे। यह सही है कि स्कूल केवल फीस ले सकते हैं।
एसएम नागवंशी, बीईओ सांईखेड़ा

Home / Narsinghpur / निजी स्कूल ने एनुअल फंक्शन की ड्रेस के नाम वसूले एक एक हजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो