scriptप्रोत्साहन राशि काटकर कर रहे भुगतान | Public hearing, complaint, collector, officer, incentive, ASHA worker | Patrika News

प्रोत्साहन राशि काटकर कर रहे भुगतान

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 04, 2020 12:08:52 am

Submitted by:

Sanjay Tiwari

शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर से की शिकायत, भुगतान कराने की मांग

Public hearing, complaint, collector, officer, incentive, ASHA worker

Public hearing, complaint, collector, officer, incentive, ASHA worker

नरसिंहपुर। शहरी आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रोत्साहन राशि के भुगतान में लापरवाही बरतने का आरोपी लगाते हुए शिकायत की है। शिकायत में आशा कार्यकर्ता सपना राजपूत, कमला ठाकुर, प्रीति, विनीता, निधि साहू, सुनीता श्रीवास्तव, शबाना, मनोरमा मिश्रा, प्रिया, ममता चौधरी, माया कोष्टी सहित अन्य ने बताया कि वे सभी शहरी वार्डों में कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि हमारा हमारे द्वारा सिंगल विंडो जमा किये जाते हैं। कार्यालय द्वारा उक्त सिंगल विंडो ऑनलाइन फीड कर साफ्टवेयर से जानकारी निकालकर हमे दे दी जाती है, उसमें पूरी प्रोत्साहन राशि होती है एवं यही जानकारी डीएएम के पास भुगतान हेतु दी जाती है। आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि डीएएम द्वारा प्रतिमाह हमारी प्रोत्साहन राशि का भुगतान काटकर किया जा रहा है। सभी ने कलेक्टर से भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की है।

जनसुनवाई में आए 80 आवेदन
जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं, मांगों, शिकायतों आदि से संबंधित 80 आवेदन दिये। जनसुनवाई में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोगों की समस्याओं को सुन अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर डीएस तोमर व संघमित्रा बौद्ध और अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्याओं को सुना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो