पत्नी को पुल से धक्का दिया फिर सिर पर पत्थर पटक कर दी थी नृशंस हत्या
नरसिंहपुरPublished: Jan 07, 2023 11:50:49 pm
पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,आपसी विवाद में की थी पत्नी की हत्या


crime
करेली. छह जनवरी की रात नेशनल हाइवे ४४ पर रेलवे ब्रिज के नीचे संदिग्ध सडक़ हादसे में २9 वर्षीय दीपा शर्मा की मौत के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति शैलेन्द्र कुमार शर्मा निवासी सुभाष वार्ड पीरा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतिका दीपा के पति शैलेंद्र ने ही सुनियोजित तरीके से दीपा की रेलवे ओवरब्रिज से नीचे धक्का देकर फिर सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की थी। आरोपी शैलेंद्र पूर्व नियोजित तरीके से 5 जनवरी की रात अपनी बाइक पर पत्नी दीपा व प्रत्यक्षदर्शी साक्षी को साथ लेकर ढाबा पर खाना खाने गया था। वापस लौटते समय एनएच-44 रेलवे ब्रिज के ऊपर सिगरेट पीने के लिए रुका। पत्नी दीपा को ब्रिज की रेलिंग पर बैठाकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान मौका पाकर पत्नी दीपा को धक्का देकर पुल से नीचे गिरा दिया। कुछ समय बाद नीचे जाकर देखा तो दीपा की सांसें चल रहीं थी। लेकिन वह उठ नहीं पा रही थी। जिसके बाद शैलेंद्र ने पत्नी दीपा के सिर पर पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या को हादसे का रूप देने स्वयं को चोटिल कर डायल 100 को पत्नी का एक्सीडेंट होने की सूचना दी।