scriptPushed the wife from the bridge, then threw a stone on her head, bruta | पत्नी को पुल से धक्का दिया फिर सिर पर पत्थर पटक कर दी थी नृशंस हत्या | Patrika News

पत्नी को पुल से धक्का दिया फिर सिर पर पत्थर पटक कर दी थी नृशंस हत्या

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 07, 2023 11:50:49 pm

Submitted by:

ajay khare

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,आपसी विवाद में की थी पत्नी की हत्या

crime.jpg
crime
करेली. छह जनवरी की रात नेशनल हाइवे ४४ पर रेलवे ब्रिज के नीचे संदिग्ध सडक़ हादसे में २9 वर्षीय दीपा शर्मा की मौत के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके पति शैलेन्द्र कुमार शर्मा निवासी सुभाष वार्ड पीरा को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मृतिका दीपा के पति शैलेंद्र ने ही सुनियोजित तरीके से दीपा की रेलवे ओवरब्रिज से नीचे धक्का देकर फिर सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की थी। आरोपी शैलेंद्र पूर्व नियोजित तरीके से 5 जनवरी की रात अपनी बाइक पर पत्नी दीपा व प्रत्यक्षदर्शी साक्षी को साथ लेकर ढाबा पर खाना खाने गया था। वापस लौटते समय एनएच-44 रेलवे ब्रिज के ऊपर सिगरेट पीने के लिए रुका। पत्नी दीपा को ब्रिज की रेलिंग पर बैठाकर बातचीत करने लगा। इसी दौरान मौका पाकर पत्नी दीपा को धक्का देकर पुल से नीचे गिरा दिया। कुछ समय बाद नीचे जाकर देखा तो दीपा की सांसें चल रहीं थी। लेकिन वह उठ नहीं पा रही थी। जिसके बाद शैलेंद्र ने पत्नी दीपा के सिर पर पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या को हादसे का रूप देने स्वयं को चोटिल कर डायल 100 को पत्नी का एक्सीडेंट होने की सूचना दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.