scriptबारिश का सिलसिला जारी, नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी | Rain continues water level Rise in rivers | Patrika News

बारिश का सिलसिला जारी, नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 20, 2021 04:32:42 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-अब तक हुई 226.4 मिमी बारिश

बारिश से जलभराव

बारिश से जलभराव

नरसिंहपुर. जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदियों का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। मौसम में भी तब्दीली साफ नजर आने लगी है। रात में और भोर में ठंड का एहसास भी होने लगा है।
लगातार बारिश के कारण नर्मदा सहित शेढ़, शक्कर, हिरन, बरांझ, पाणाझिर, सिंदूर, माछा आदि नदियों का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। खेतों में भी पानी अधिक होने से किसान कृषि कार्य भी नहीं कर पा रहे है।
जिले में एक जून से 19 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 226.4 मिमी अर्थात 9 इंच वर्षा दर्ज की गई है। शनिवार की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 20 मिमी वर्षा हुई। जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 32 मिमी, करेली में 23 मिमी, गाडरवारा में 4 मिमी, गोटेगांव में 14 मिमी और तेंदूखेड़ा में 27 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार 19 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 251 मिमी, करेली में 231, गाडरवारा में 165 मिमी, गोटेगांव में 162 मिमी और तेंदूखेड़ा में 323 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 110 मिमी अर्थात 4.4 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 125 मिमी, करेली में 99, गाडरवारा में 97 मिमी, गोटेगांव में 104 मिमी और तेंदूखेड़ा में 125 मिमी वर्षा हुई थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो