scriptराज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने घर से बांटे मास्क,विधायक घर से दे रहे मदद | Rajya Sabha MP Kailash Soni distributed masks from home, MLAs are prov | Patrika News

राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने घर से बांटे मास्क,विधायक घर से दे रहे मदद

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 04, 2020 07:15:52 pm

Submitted by:

ajay khare

सोशल डिस्टेंस रखते हुए कोरोना वारियर्स का काम कर रहे जनप्रतिनिधि

0401nsp101.jpg

kailash soni sansad

नरसहपुर. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में प्रशासन के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि भी कोरोना वारियर्स के रूप में अपने अपने तरीके से सोशस डिस्टेंस को बनाये रखते हुए लगातार सक्रिय बने हैं। राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी ने अपने घर से लोगों क ो मास्क वितरित किये और मंडल अध्यक्षों को फोन कर लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने सांसद निधि से कोरोना आपदा प्रबंधन के लिए २८ लाख की राशि भी भेंट की है। उन्होंने घर से निकलकर करेली थाना में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से बचाव और लोगों की मदद के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा भी की। सोनी ने किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सारा कुछ कृषि पर निर्भर है और किसान सुगमता से खेत आ जा सके प्रशासन को यह व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने लोगों की मदद के लिए सहायता में जुटने वाले लोगों की सराहना करते हुए मुहिम को निरंतर रखने को कहा। इस मौके पर समाजसेवी नागरिक कोदूलाल पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीदेवी पटेल ने कोरोना आपदा में 21000 की राशि का चेक दान स्वरूप भेंट किया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो