scriptनिश्चित मुहूर्त में करेंगे राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास | Ram Mandir foundation will be laid in special Muhurat | Patrika News

निश्चित मुहूर्त में करेंगे राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 18, 2019 09:17:54 pm

Submitted by:

abishankar nagaich

कटनी पहुंचे ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा… युवा और ग्रामीण खेती में कड़ा परिश्रम कर देश की उन्नति में बनें भागीदार

Ram Mandir foundation will be laid in special Muhurat

shankracharya

कटनी. ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज प्रयाग की यात्रा के दौरान शुक्रवार की शाम कटनी पहुंचे। मिशन चौक स्थित अशोक कटारे के निवास पर रात्रि विश्राम के लिये रुके। इस दौरान पत्रिका से चर्चा के दौरान अयोध्या राम मंदिर, युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी और कृषि को लेकर विशेष बातें कहीं। शंकराचार्य ने कहा कि सब लोग अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर की अराधना करें। युवाओं के लिए शंकराचार्य ने कहा कि सब लोग नौकरी के पीछे न पड़ें। भारत में कृषि कार्य, व्यापार सहित अन्य कई कार्य हैं उनमें लगना चाहिये। परिश्रम के द्वारा देश की उन्नति की जाये। उत्पादन बढ़ाया जाये। किसान कर्जमाफी उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है किसानों को सुविधा मिलनी चाहिये। किसान जितनी लागत से अनाज उत्पन्न करता है वह लागत उसको नहीं मिलती। किसान को जितना लाभ मिलना चाहिए वह खेती में ही लग जाता है, इसलिये उसे कर्ज लेना पड़ता है, कर्ज न चुकाने की स्थिति में उसे आत्महत्या करनी पड़ती है। हम सभी यह चाहते हैं कि कृषि एक अच्छा उद्योग बने, दूसरे लोग भी कृषि से लाभ उठायें। शहर की ओर न भागें।


अयोध्या राम मंदिर को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि राम जन्मभूमि में वास्तु शास्त्र के अनुसार राम मंदिर का निर्माण सनातन धर्मी, संत-महात्माओं सद्गृहस्थों को मिलकर करना चाहिये। यह विषय राजनीति वालों को नहीं। राजनीति से इस मामलों में बाधाएं आती हैं। एक राजनीति वाला कहता है दूसरा विरोध कर देता है। राजनीतिक लोग इसको अपना मुद्दा बना लेते हैं, लेकिन वे इस मुद्दे को पूरा करने की स्थिति में हैं ही नहीं। कोई भी पार्टी मंदिर बनाने की स्थिति में इसलिए नहीं आती क्योंकि संविधान की शपथ लेने के बाद धर्म निरपेक्षता की शपथ ले लेती है। हाइकोर्ट से यह निश्चित हो चुका है जहां पर रामलला विराजमान हैं वह राम जन्मभूमि है। ऐसी स्थिति में अब इसको अदालत में अटकाना बुद्धिमत्ता नहीं होगी। हम चाहेंगे कि इसको प्रारंभ कर दिया जाये। प्रयागराज में हमारी धर्म संसद बैठने वाली है। यदि निश्चित हो गया तो जल्दी अच्छे शुभु मुहुर्त में शिलान्यास करेंगे। प्रयाग के अर्धकुंभ को लेकर कहा कि वे कुंभ में जा रहे हैं। सभी को पुण्य लाभ लेना चाहिये।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो