नरसिंहपुर

कृषि उपज मंडी साईंखेड़ा में अतिक्रमण हटाने व्यवस्था बना खरीद आरम्भ कराने एसडीएम ने दिए निर्देश

बीते दिवस सांईखेड़ा मंडी का निरीक्षण करने पहुंचीं एसडीएम सोनम जैन ने सांईखेड़ा मंडी में कारोबार आरंभ कराने, निर्माण कार्यों एवं उपमंडी पहुंच मार्ग से अतिक्रमण हटाने की समीक्षा कर निर्देश दिए।

नरसिंहपुरMay 20, 2019 / 05:25 pm

ajay khare

Mandi

सांईखेड़ा-गाडरवारा। यदि सब कुछ ठीक चला तो बरसों से बंद पड़ी सांईखेड़ा मंडी का काम तेजी पकड़ कर मंडी जल्द खुल सकती है। इस बारे में बीते दिवस सांईखेड़ा मंडी का निरीक्षण करने पहुंचीं एसडीएम सोनम जैन ने सांईखेड़ा मंडी में कारोबार आरंभ कराने, निर्माण कार्यों एवं उपमंडी पहुंच मार्ग से अतिक्रमण हटाने की समीक्षा कर निर्देश दिए। मंडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से उप मंडी साईंखेड़ा प्रारंभ करने पर चर्चा हुई। जिसमें सड़क निर्माण, ट्राली शेड निर्माण, कार्यालय भवन, कृषकों के लिए विश्राम भवन का निर्माण कराने, हाई मास्क लाइट, सार्वजनिक शौचालय एवं उप मंडी की भूमि के समतलीकरण पर चर्चा कर मंडी सचिव एवं इंजीनियर को समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। एसडीएम ने निर्देश दिए कि मंडी की भूमि पर प्रकाश चौधरी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए ताकि मंडी गेट पर चेक पोस्ट का निर्माण हो सके। उप मंडी पहुंच मार्ग की चौड़ाई 40 फुट निर्धारित करते हुए वर्तमान में जिन व्यक्तियों द्वारा साईंखेड़ा चौराहे से उप मंडी मुख्य गेट पर सड़कों पर अतिक्रमण किया है। उन्हें चिन्हित करने हेतु राजस्व, नगर पालिका परिषद एवं मंडी समिति के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित कर अतिक्रमण का चिन्हांकन, सीमांकन कराने, सर्वे सूची अनुसार विस्थापन की कार्रवाई करने एवं अतिक्रमण को 15 जून तक हटाकर उप मंडी पहुंच मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए गए। बता दें कि उपमंडी साईंखेड़ा को मार्च 2019 से गेहूं खरीदी के लिए प्रारंभ कराया जाना था। लेकिन उपमंडी पहुंच मार्ग में व्याप्त अतिक्रमण के कारण कृषक वाहनों के आवागमन की सुविधा नहीं होने से उप मंडी प्रारंभ नहीं हो सकी। मंडी के समतलीकरण की कार्रवाई नहीं होने से स्थानाभाव के कारण खरीदी, भंडारण केंद्र स्थापित नहीं किया जा सका। जिससे क्षेत्र के कृषक मंडी की सुविधा से वंचित रहे। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निरीक्षण के बाद से उपमंडी प्रारंभ होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। वहीं क्षेत्रीय विधायक के भी निर्देश है कि उपमंडी को सर्व सुविधा युक्त बनाकर खरीफ सीजन के पूर्व से प्रारंभ कराया जाए। जिसके अनुक्रम में एसडीएम ने उक्त निरीक्षण किया। स्थानीय व्यापारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इस अवसर पर उपस्थित होकर एसडीएम की पहल का स्वागत करते हुए नगर विकास में पूर्ण सहयोग देने तथा कृषक हित में कई सुझाव रखे गए। इस मौके पर मंडी सचिव केपी चौधरी, सीएमओ नगर परिषद साईंखेड़ा अशोक कैथल, मंडी बोर्ड एसडीओ पीसी उईके, राजस्व निरीक्षक रूप सिंह कोरी, पटवारी रामलाल पटेल, अजय सिंह राजपूत राजस्व निरीक्षक नगर परिषद साईंखेड़ा, मुकेश तिवारी सहायक उपनिरीक्षक मंडी गाडरवारा, ओम बेलवंशी सहायक उपनिरीक्षक मंडी गाडरवारा (प्रभारी सांईखेड़ा) अमित कटारे ठेकेदार, व्यापारी नरेंद्र गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राकेश राय, महेश, प्रशांत, अशोक अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि लखन पटेल, किसान संघ से राकेश खेमरिया, रामसिंह चौधरी, नितिन तिवारी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.