स्काउट दिवस पर प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्काउट दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया

नरसिंहपुर. नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्काउट दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. एके चौबे, मुख्य अतिथि जिला संगठन एवं प्रशिक्षण आयुक्त जीपी विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर आरपी वर्मा, ईको क्लब के जिला मास्टर ट्रेनर एवं साहित्यकार आनन्द नेमा, शिक्षक आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव, स्काउटर मुकेश विश्वकर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड की गतिविधियां हमें अनुशासन सिखाती हैं। चीजों को समझने की दृष्टि विकसित करती हैं ताकि आने वाले समय में जीवन को सहज व सरल बना सकें। यह अत्यंत विडंबना है कि प्लास्टिक ने जहां हमारे जीवन को सुविधा संपन्न बनाकर प्रगति के नए आयाम स्थापित किए हैं वहीं उसके उपयोग पश्चात निबटान के प्रति हमारी उदासीनता ने बड़ी समस्याएं पैदा कर दी हैं। यह वर्तमान की बड़ी चिंता भी है तथा विचारणीय भी। ईको क्लब प्रभारी आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव ने प्लास्टिक से पृथ्वी को हो रहे नुकसान प्रकाश डालते हुए इस मौसम में चिडिय़ों के लिए घोंसले बनाने तथा उन्हें दाना पानी की व्यवस्था करने की अपील की। संगठन आयुक्त विश्वकर्मा ने बच्चों को अलग से नियम, प्रतिज्ञा संगठन का आंदोलन, बेडेन पावेल के कार्यकाल के साथ स्काउट के प्रगति पूर्ण सोपानों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन स्काउट प्रभारी सीमा दीक्षित ने किया।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज