script

रिटर्निंग अधिकारी ने चीचली क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 13, 2018 07:30:48 pm

Submitted by:

ajay khare

कल होगी निर्वाचन में लगे दलों की बैठक

polling booth

polling booth

गाडरवारा। शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन, एसडीओपी सुमित केरकेटटा, बीईओ चीचली प्रतुल इंदुरख्या, सीएमओ राजकुमारी साहू, बीआरसी डीके पटैल ने आगामी 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बनाए जा रहे चीचली जनपद क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के संवेदनशील एवं अन्य मतदान केन्द्रों का स्थल निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक अवलोकन कर पेयजल, प्रकाश, आने जाने का रास्ता, बैठने की व्यवस्था, छाया, शौचालय, रैम्प आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
कल निर्वाचन में लगे दलों की बैठक
कल 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में नियुक्त दलों में वीडियों निगरानी दल, स्थेटिक निगरानी दल, व्यय लेखा दल, सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो अवलोकन दल एवं समस्त सेक्टर प्रभारियों की दोपहर 12 बजे अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में दल वार समीक्षा एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
स्वीप नोडल अधिकारी नियुक्त
स्थानीय निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन करने के लिए विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी की पदस्थापना की गई है। जनपद चीचली एवं नगरीय क्षेत्र चीचली में ब्लाक शिक्षा अधिकारी प्रतुल इंदुरख्या, नगरीय क्षेत्र गाडरवारा में दीपक बाल्मीक, सांईखेड़ा जनपद एवं नगरीय क्षेत्र में प्रशांत राय को नियुक्त किया गया है। ये सभी नोडल अधिकारी आगामी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए समय समय पर नगरीय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएंगे।
शासकीय कर्मचारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध
जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन ने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शासकीय कर्मचारियों के अवकाश एवं पदस्थापना परिवर्तन पर पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर यह आदेश लागू किया गया है। यह आदेश निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार रिटर्निंग अधिकारी सोनम जैन ने विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शासकीय कर्मचारियों के अवकाश एवं पदस्थापना परिवर्तन पर पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर यह आदेश लागू किया गया है। यह आदेश निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो