चुनाव के बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण कार्य आरंभ
अधूरी सड़क से लोगों को भारी परेशानी, नगर की राठी तिराहा पलोहा नाका सड़क का मामला

गाडरवारा। लगभग छह सात महीनों से नगर के राठी तिराहे से पलोहा नाका शक्कर नदी पुल के पास तिराहे तक एक सीसी सड़क का निर्माण कार्य जारी है। मनमाने एवं धीमे निर्माण की वजह से नागरिकों एवं राहगीरों ने पूरी बरसात का मौसम मुसीबतों से गुजर कर काटा। इसके बाद गणेशोत्सव, दुर्गाेत्सव, दीपावली जैसे बड़े त्यौहारों पर लोगों को जमकर परेशानी हुई। तदोपरांत चुनावी गहमा गहमी में सड़क निर्माण का मामला कहीं खो गया। लेकिन चुनाव होने एवं परिणाम आए भी कई सप्ताह गुजरने के बाद प्रदेश में नए मंत्रीमंडल गठन के बाद भी सड़क निर्माण बंद पड़ा है। लोगों का कहना है कि पहले भी सड़ का काम नौ दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर चला। उस पर भी बेहद ऊंची एवं खंड, खंड, टुकड़ों में बीच में जगह छोड़ कर बनाई जा रही सड़क कई प्रकार से मुसीबतों का सबब बन रही है। पूरे निर्माण में एक ही ओर की सड़क आधी अधूरी बनी है। इससे बाजू से गुजरने वाले वाहनों को जगह न होने से क्रासिंग में भारी परेशानी होती है। बनी सड़क एवं नीचे खाली जगह दोनों स्थानों पर कम जगह होने से आवागमन मुश्किल हो रहा है। सड़क ऊंची बनाए जाने से न तो नीचे चल रहे वाहन चालक सड़क पर चढ़ पाते हैं और न ही ऊ पर के वाहन चालक आसानी से नीचे उतर पाते हैं। बाइक सवारों को भी सड़क पर चलने के दौरान बाजू से कोई वाहन गुजरने पर गिरने का डर बना रहता है। क्योंकि पहले ही संकरी बनी आधी सड़क पर जगह जगह वाहन खड़े रहते हैं। इससे निकलने का और भी कम स्थान बचता है। वहीं जो सड़क नहीं बनी है अर्थात सड़क के बाजू के निर्माणाधीन स्थान पर गिटटी डाली गई है। जिससे वाहन गुजरने पर भारी धूल उड़ती है एवं बाइक तथा चारपहिया फिसलने का डर बना रहता है। नागरिकों का कहना है कि निर्माणकाल से ही परेशानी का सबब बनी इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण कराने में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी रुचि लेकर निर्माण शीघ्र पूरा कराएं। ताकि लोग रोजाना की मुसीबतों से बच सकें।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज