रोशन की गाय और धर्मेन्द्र की भैंस को मिला प्रथम पुरस्कार
नरसिंहपुर। स्थानीय पशु चिकित्सालय में नरसिंहपुर विकासखंड की गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रविवार को खंड स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए प्रथम स्थान के लिए गाय वंशीय पशु पालक रोशन लाल पटैल सगौनी खुर्द की गाय को सर्वाधिक 20लीटर 427 मिलीलीटर दूध देने तथा रौंसरा निवासी धर्मेन्द्र यादव की भैंस को 15 लीटर 367 मिलीलीटर दूध देने के लिए पुरस्कृत किया गया।

नरसिंहपुर। स्थानीय पशु चिकित्सालय में नरसिंहपुर विकासखंड की गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड से 5 गाय वंशीय व 7 भैंस वंशीय पशुओं के मालिकों ने सहभागिता की। रविवार को खंड स्तरीय प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए प्रथम स्थान के लिए गाय वंशीय पशु पालक रोशन लाल पटैल सगौनी खुर्द की गाय को सर्वाधिक 20लीटर 427 मिलीलीटर दूध देने तथा रौंसरा निवासी धर्मेन्द्र यादव की भैंस को 15 लीटर 367 मिलीलीटर दूध देने के लिए पुरस्कृत किया गया।
समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंडी सदस्य धनीराम पटैल, सांसद प्रतिनिधि नपा नीरज दुबे, अजय साहू, डाक्टर अनंत दुबे, प्रवेश शंकर शर्मा, नंदकिशोर ठाकुर, श्वेत प्रजापति एवं उपसंचालक पशु चिकित्सा डाक्टर जेपी शिव मंचासीन रहे। इस अवसर पर देशी नस्ल के गौ व भैंस वंशीय पशुओं की विशिष्टताओं के संबंध में उपस्थित कृषकों को जानकारी दी गई। साथ ही इन पशुओं के पालन के लिए प्रोत्साहन संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम प्रभारी डाक्टर आरके बमनेले ने बताया कि गौवंशीय प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राजकिशोर पटैल सूरजगांव की गाय को द्वितीय व विकास यादव नरसिंहपुर की गाय ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह भैंस वंशीय स्पर्धा में राजकिशोर पटैल सूरजगांव की भैंस द्वितीय तथा लेखराम राय डोकरघाट की भैंस तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में दुग्ध उत्पादन का औसत मापने के लिए दो दिनों तक पशु चिकत्सक एमपी तिवारी, डाक्टर प्रवीण सिंह पटैल, डाक्टर नितेश जैन, डाक्टर बीके मुडिय़ा, सुनीलकांत शमा्र, एमके साहू, रत्नेश तिवारी, आरएन तिवारी, छाया मुडिय़ा, आरती मुडिय़ा, नमिता साहू, बीएस राजपूत, सुरेश यादव, जमना पटैल, शिवकुमार कहार, राजेन्द्र रैकवार, रूप सिंह राजपूत, पूना बाई, संदीप पटैल, नंदकिशोर यादव, नरेात्तम शर्मा व स्टाफ का सहयोग रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज