नरसिंहपुर

mp election- 2018 : खेती बनेे लाभ का धंधा, सबको मिले रोजगार

नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा और गोटगांव विस में की मांगों और मुद्दों पर चर्चा की

नरसिंहपुरSep 18, 2018 / 08:49 am

संजय तिवारी

sabko mile rojgar, kheti me ho labh

नरसिंहपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के मददेनजर पत्रिका द्वारा आम जनता के मुददो को मंच प्रदान करने के लिए तैयार किये जा रहे जन एजेंडा 2018-23 के तहत पत्रिका टीम द्वारा दूसरे दिन सोमवार को जिले की नरसिंहपुर,तेंदूखेड़ा और गाडरवारा और गोटगांव विधानसभा में आम लोगों के बीच पहुंच कर उनकी मांगों और मुददों पर चचाज़् की गई। बैठकों में समाजसेवी, युवा, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त अधिकारी, किसान, मजदूर, डॉक्टर, व्यापारी, पत्रिका चेंजमेकर, वालंटियर शामिल हुए और प्राथमिकता के आधार पर जन एजेंडा तैयार किया गया। जिसमें रोजगार,शिक्षा,स्थानीय लोगों को नेतृत्व,खेती का लाभदायक बनाये जाने पर लोगो का फोकस रहा।

घोषणा पत्रों में शामिल की जावें जनसमस्याएं
सोमवार को करेली स्थित हरज़्ई माता मंदिर परिसर में आयोजित पत्रिका के जन एजेंडा 2018.23 कायज़्क्रम में युवाओं, समाजसेवियों, किसान प्रतिनिधियों नेचचाज़् करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार एवं शिक्षा सुविधाओं का अभाव बड़े मुद्दे हैं। जिन्हें क्षेत्र के विधायक उम्मीदवारों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना चाहिए। बैठक में कोऑडिज़्नेटर अल्ताफ खान ने एजेंडा के सम्बंध में जानकारी दी। बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को जनता समय समय पर मिलना चाहिए जिससे वह लोगों की समस्याओं को जान सकें एवं उनका निराकरण कर सकें। बैठक में चौधरी प्रवीण कौरव,नंदराम राजपूत,अभय राजपूत,शंकरलाल काछी,शरण कौरव,मोहित वमाज़्,चांदनी जाटव,हरिशंकर साहू,सूयज़्कांत यादव,अजय श्रीपाल,प्रीतम सिंह पटैल, दीपक पटैल, रवि चौधरी, गणेश ठाकुर मौजूद रहे। सरकारी आईटीआई,सिविल कोटज़्, सहकारी शुगर मिल,खेल सुविधाओं का विस्तार नगर में सफ ाई, महिला सुरक्षा सरकारी महाविद्यालय कुटीर उद्योगों को भी बढावा,बरमान को पयज़्टन केन्द्र के रूप में विकास, सागर छिंदवाडा रेल लाइन परियोजना को हरी झंडी,भ्रष्टाचार,शराब बंदी, चिकित्सीय सुविधाओं का विस्तार,ब्लड स्टोरेज यूनिट चुनाव रद्द होने के लिए नोटा का वोट प्रतिशत तय होना चाहिए, साथ ही मतदान अनिवायज़् होना जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

चुनावी खचोज़् का भार न पड़े जनता पर
पत्रिका की आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे जन एजेंडा 2018-23 के तहत तेंदूूखेड़ा विधान सभा के ग्राम डोभी के मुख्य बाजार में स्थानीय नागरिकों और युवाओं समाजसेवियों से परिसंवाद आयोजित हुआ। जिस में मौजूद लोगों ने एक स्वर में किसानों की दुदज़्शा सुधारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफ ारिशें लागू करने पर जोर दिया। वहीं आम जनता पर पडऩे वाले चुनावी खचोज़् का भार कम करने के लिए लोकसभा और सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर जोर दिया। बैठक में मनीष जैन,मोनू जैन,सत्यप्रकाश त्यागी,विपिन पटैल,पंकज शमाज़्,नरेश कुशवाहा,सुदामा सोनी,देवेंद्र जैन, प्रशांत शमाज़् अमरसिंह पटेल,विनोद सोनी,मनोज राय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। स्वरोजगार को मिले बढावा,सवणज़् आयोग का हो गठन,सरकारी अधिकारियों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूल में अनिवायज़् हो,पुरानी पेंशन नये कमज़्चारियों को भी मिले,एट्रोसिटी एक्ट के संशोधनों को वापस लिया जाये,रोजगार का अधिकार बनाये जावे,श्रम की उत्पादकता को मिले बढ़ावा,स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया।

किसानों के बच्चों को कृषि आधारित शिक्षा
सोमवार को पत्रिका जन एजेंडा बनाने को लेकर गाडरवारा विधानसभा की बैठक आमगांव छोटा में संपन्न हुई। जिसमें समन्वयक ब्रजमोहन कौरव ने सभी को अभियान के बारे में बताते हुए जानकारी दी। बैठक में खेती किसानी की समस्याओं के निराकरण और किसानों की हालत सुधारने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चचाज़् की गई।इसके अलावा बैठक में बेरोजगारी और आधारभूत ढांचे का सुनियोजित विकास भी प्रमुख मुददा रहा। बैठक में वरिष्ठ ग्रामीण गेंदालाल वमाज़्, इंद्रकुमार वमाज़्, रामशंकर पटेल,प्रदीप वमाज़्,गोविंद वमाज़् हरिओम वमानज़्ीतिराज पटेल देवेंद्र पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतो के लिए पयाज़्प्त क्षमता के ट्रांसफामज़्र लगाये जायें,गांव में अतिक्रमण की समस्या, नाली का अभाव, भारी बेरोजगारी ,बरसाती नाले पर छोटा डैम बनाने,मेन रोड पर कामती तकनाली बनाने,रासायनिक उवज़्रकों पर रोक लगाने नई कृषि नीति बनाने, कोल्ड स्टोरेज बने, किसानों को पेंशन दिए जाने, किसानों को तेलंगाना की तजज़् पर प्रतिवषज़् प्रति एकड़ कृषि प्रोत्साहन राशि देन, गौ-आधारित खेती करने सहकारिता से गांव गांव उद्योग लगाने,किसानों की कमेटी बनाकर 20-25 गांव की यूनिट बनाकर छोटे प्लांट लगाने जैसे मुद्दों पर चचाज़् की गई।

स्थानीय जनप्रतिनिधि को बनाए उम्मीदवार
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टि मे रखते हुए जनमत के संबंध मे विचार विमशज़् किया गया। जिसमे सबसे प्रमुख रूप से बात सामने आई कि गोटेगांव विधानसभा में राजनैतिक दल बाहरी सदस्यो को अपना टिकट प्रदान करती है इसके कारण स्थानीय नेताओ को मौका नही मिल पा रहा है इसलिए सभी राजनैतिक दलो को चाहिए कि वह स्थानीय शिक्षित योग्य राजनेता को अवसर प्रदान करे। इस बैठक मे सवज़् सम्मति से निणज़्य लिया गया कि जो आक्षरण की व्यवस्था जारी है उसमे बदलाव होना चाहिए। इस बैठक मे प्रमुख रूप से सरदारसिंह राजपूत, महेन्द्र नागेश, अनीता राज, नीलेश श्रीवास्तव, शैलेश दुवे, रघुनाथ राय, सुरेन्द्र जैन, शोभाराम दौहेया, सत्यप्रकाश अग्रवाल, जीवन लाल बझैया, अशोक कुमार उपस्थित रहे। तहसील स्तर पर सिविल कोटज़् खोला जाए,उच्च शिक्षा स्तर के केन्द्र खोले जाए,नमज़्दा मे रेत का उत्खन्न प्रतिबंधित हो,बकतला तालाब का सौदयज़्करण निधाज़्रित हो,गोटेगांव राजस्व विभाग का नाम श्रीधाम हो,कृषि पर आधारित उद्योग धंधे विकसित किए जाए,रानी अबंतीबाई कन्या हाईस्कूल को हायर सेकेण्डरी बनाया जाए,बरहटा टोनघाट को पयज़्टन स्थल मे विकसित किया जाए,विधानसभा मे आने वाली रोडो का जीणोद्वार किया जाए,शा.उत्कृष्ट विद्यालय के दो मंजिल भवन का जीणोद्धार किया जाए।

Home / Narsinghpur / mp election- 2018 : खेती बनेे लाभ का धंधा, सबको मिले रोजगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.