वेतन नहीं मिलने से परेशान है स्वच्छताकर्मी
वेतन नहीं मिलने से परेशान है स्वच्छताकर्मी

मानदेय को मोहताज है स्वच्छता की अलख जगाने वाले कर्मचारी
स्वछताग्राही एवं संकुल सहजकर्ता के कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन।
नरसिंहपुर- गांव गांव घूमकर स्वच्छता की अलख जला रहे हैं एवं स्वच्छता के लिये लोगों को जागरूक कर रहे स्वच्छताग्राही एवं संकुल सहजकर्ता के कर्मचारी पिछले ५ माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैँ। इन कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपकर नियमित कार्य एवं नियमित वेतन देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि उन्हें माह अक्टूबर 2019 से किसी भी प्रकार का मानदेय नही दिया गया। जिसके कारण हमारे परिवार के भरण पोषण की समस्या आ रही है। जबकि पूर्व में जिला पंचायत अधिकारी द्वारा आश्वासन भी दिया गया था कि शीघ्र अतिशीघ्र सभी लोगों को पूर्ण वेतन,मानदेय एवं नियमित किया जाएगा। लेकिन आज तक इस पर अमल नही किया गया। विगत चार माह से किसी भी प्रकार का मानदेय न दिए जाने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्त लोगों ने ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि समस्त कर्मचारियों को नियमित वेतनमान एवं नियमितीकरण के निर्देशों पर विचार कर निर्देशित करें।ज्ञापन में स्वच्छताग्राही एवं संकुल सहजकर्ता के अनेकों कर्मचारी उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज