scriptदिशा करेगी भारत सरकार के कार्यों की निगरानी, जिला स्तर पर सांसद बने अध्यक्ष | sansad became chairman of disha | Patrika News

दिशा करेगी भारत सरकार के कार्यों की निगरानी, जिला स्तर पर सांसद बने अध्यक्ष

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 13, 2020 11:13:39 pm

Submitted by:

ajay khare

होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद उदय प्रताप सिंह को भारत सरकार ने नरसिंहपुर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा का अध्यक्ष नियुक्त किया है

rao uday pratap

rao uday pratap

नरसिंहपुर। भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं में तेजी लाने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा का गठन किया है। दिशा का गठन प्रभावी विकास समन्वय के लिए किया गया है। होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद उदय प्रताप सिंह को भारत सरकार ने नरसिंहपुर जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त समिति में जिले के कलेक्टर पदेन सचिव के रूप में कार्य करते हैं।
जिला स्तर पर क्षेत्र के सांसद की अध्यक्षता में गठित दिशा को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया सहित कुल 28 योजनाओं का विकास समन्वय एवं निगरानी का दायित्व दिशा को सौंपा गया है। समिति के पास केन्द्र सरकार के लगभग सभी विकास कार्यक्रमों के सदुपयोग हेतु क्रियान्वयन व मार्गदर्शन का अधिकार है। जिले के समस्त सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद, नगर पालिका अध्यक्ष एवं दिशा समिति के अध्यक्ष सांसद द्वारा नामित पांच व्यक्ति, इस समिति के सदस्य होते हैं और ऐसे सभी विभाग जिन्हें भारत सरकार का वित्त प्राप्त होता है, वह इस समिति के कार्य क्षेत्र में शामिल होते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो