नरसिंहपुर

जरूरत के मुताबिक होगा स्कूलों का सुधार

जरूरत के मुताबिक होगा स्कूलों का सुधार

नरसिंहपुरJan 22, 2019 / 01:29 pm

ajay khare

Schools will be improved according to need

जरूरत के मुताबिक होगा स्कूलों का सुधार
बिजौरा में नये शाला भवन का लोकापर्ण
तेंदूखेड़ा-क्षेत्र के समस्त प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का अवलोकन किया जाये और जहंा जहंा भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है वहां आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाये। यह बात विधायक संजय शर्मा ने समीपी ग्राम विजौरा में आयोजित कार्यक्रम में कही। वे यहंा शासकीय स्कूल परिसर में शाला भवन के लोकापर्ण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होने नांदिया विलहेरा, चरगुंवा, गुंदरई, खैरी, बिजौरा, मानकपुर और वासखेड़ा आदि ग्रामों का भ्रमण किया और इन गांवों में समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिया तथा पंचायत सचिवों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिये। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीरत पटैल ,वरिष्ठ नेता वसंतमणि पांडे, रामसहाय तिवारी, शंकर पटैल, मंडलम अध्यक्ष प्रीतम पटैल, कन्हैयालाल पटैल, अजय पटैल, विनोद शुक्ला, पर्वत सिंह पटैल, हरिओम तिवारी, भागीरथ पटैल, लक्ष्मण पटैल, देवेंद्र सिंह, तुलसीराम, झलकन सिंह, स्थानीय ग्रामीणजन एवं कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Home / Narsinghpur / जरूरत के मुताबिक होगा स्कूलों का सुधार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.