script

अल्टो कार से 1 क्विंटल 500 ग्राम गांजा जब्त

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 24, 2019 11:50:22 am

Submitted by:

ajay khare

नरसिंहपुर। पुलिस ने एक अल्टो कार से एक क्विंटल 500 ग्राम गांजा जब्त किया है । इस सिलसिले में तीन आरोपियों मुकेश साहू, राजू कुशवाहा और अभिषेक दुबे को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 5134 अल्टो 800 से गांजा लाया जा रहा है ।

Three accused arrested

Three accused arrested

नरसिंहपुर। पुलिस ने एक अल्टो कार से एक क्विंटल 500 ग्राम गांजा जब्त किया है । इस सिलसिले में तीन आरोपियों मुकेश साहू, राजू कुशवाहा और अभिषेक दुबे को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 5134 अल्टो 800 से गांजा लाया जा रहा है । पुलिस को यह जानकारी मिली थी इसमें कार का ड्राइवर मुकेश साहू अपने साथी राजू कुशवाहा और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर गांजा कार की डिक्की में छिपा कर ला रहे हैं। यह कार लखनादौन होते हुए नरसिंहपुर आ रही है सूचना पर पुलिस अधीक्षक डीएस भदौरिया और एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में स्टेशन गंज थाना प्रभारी सुशील चौहान, सहायक उपनिरीक्षक संजय सूर्यवंशी, सहायक उपनिरीक्षक आर के मानेश्वर सहायक उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेंद्र पटेल आरक्षक लक्ष्मी नगपुरे, आरक्षक सचिन तिवारी, आरक्षक नीरज पांडे, आरक्षक संजय ठाकुर और आरक्षक देवेंद्र सिंह की टीम गठित की गई । इस टीम ने नेशनल हाईवे 26 पर महमदपुर टोल प्लाजा के नजदीक घेराबंदी कर कार पकड़ी और आरोपियों को दबोच लिया पकड़े गए आरोपियों में जिला सागर के थाना केसली अंतर्गत नारायण पुर निवासी मुकेश साहू, रायसेन जिले के उदयपुरा निवासी राजू कुशवाहा और नरसिंहपुर के थाना साईं खेड़ा अंतर्गत झिकोली गांव निवासी अभिषेक दुबे शामिल हैं । पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह उड़ीसा छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र होते हुए गांजा लाए हैं । आरोपियों के विरुद्ध स्टेशन गंज थाना में प्रकरण दर्ज किया गया है । एसपी डीएस भदोरिया ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ट्रेंडिंग वीडियो