बगासपुर पहुंचा राजराजेश्वरी देवी का रथ शंकराचार्य ने लगाये 56 भोग
भगवती राजराजेश्वरी देवी के पाटोत्सव पर परमहंसी आश्रम से देवी का चलित रथ बगासपुर गांव के मंदिर में पहुंचा। जहां भक्तों ने देवी दर्शन कर स्वागत अभिनंदन किया ।

नरसिंहपुर.बगासपुर पहुंचा राजराजेश्वरी देवी का रथ शंकराचार्य ने लगाये 56 भोग . भगवती राजराजेश्वरी देवी के पाटोत्सव पर परमहंसी आश्रम से देवी का चलित रथ बगासपुर गांव के मंदिर में पहुंचा। जहां भक्तों ने देवी दर्शन कर स्वागत अभिनंदन किया । कोरोना संक्रमण के चलते हुए गांव में शोभायात्रा नहीं निकाली गई। शनिवार को सुबह के समय ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती बगासपुर गांव पहुंचे। यहां समिति द्वारा ५६ भोग की व्यवस्था की गई थी। शंकराचार्य ने पूजा अर्चना करने के बाद भगवती को ५६ भोग लगाए। इसके बाद मंदिर परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया। बगासपुर मुरलीधर मंदिर समिति के सदस्यों ने शंकराचार्य की पादुकाओं का पूजन अर्चन किया। शाम के समय शंकराचार्य ने मंदिर परिसर में ही धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए भगवती राजराजेश्वरी के महात्म्य पर प्रकाश डाला। बगासपुर मुरलीधर मंदिर समिति के सदस्यों ने शंकराचार्य की पादुकाओं का पूजन अर्चन किया। शाम के समय शंकराचार्य ने मंदिर परिसर में ही धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए भगवती राजराजेश्वरी के महात्म्य पर प्रकाश डाला।
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज