नरसिंहपुर

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का बड़ा बयान कहा मोदी नहीं बना सकते अयोध्या में मंदिर हम खुद करेंगे शिलान्यास

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ंने कहा है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना सकती क्योंकि यहां का संविधान धर्मनिरपेक्ष है

नरसिंहपुरJan 17, 2019 / 08:32 pm

ajay khare

Shankaracharya Swaroopanand

नरसिंहपुर। द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ंने कहा है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना सकती क्योंकि यहां का संविधान धर्मनिरपेक्ष है । पत्रिका से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी जब सत्तारूढ़ होगी तभी मंदिर बनाएगी और जब सत्तारूढ़ होगी तो संविधान की शपथ लेगी। हमारे देश का संविधान धर्म निरपेक्ष है, धर्म निरपेक्ष सरकार मंदिर, मस्जिद का निर्माण नहीं करा सकती। शंकराचार्य ने कहा कि मंदिर का निर्माण मोदी नहीं हम कराएंगे, हमने इसके लिए ट्रस्ट का गठन कर लिया है मैं उसका सदस्य हूं और ट्रस्ट मंदिर के शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य का शुभारंभ कर देगा। यदि सरकार हमें रोकेगी तो इसका मतलब कि वह मंदिर निर्माण में हमारे साथ नहीं है यदि नहीं रोकेगी तो वह हमारे साथ मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पीवी नरसिंहाराव जब देश के पीएम थे उस समय मंदिर के लिए ६७ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था, सरकार तथ्यों को छिपा रही है, मंदिर के साथ मस्जिद का निर्माण नहीं किया जाना चाहिए इससे बाद में विवाद की स्थिति निर्मित होगी। शंकराचार्य ने कहा कि राम लला का मंदिर बन कर रहेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.