scriptअंतिम सावन सोमवार आज चरम पर रहेगी शिवभक्ति होंगे अनेक धार्मिक आयोजन | Shiva devotion will remain at the peak | Patrika News

अंतिम सावन सोमवार आज चरम पर रहेगी शिवभक्ति होंगे अनेक धार्मिक आयोजन

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 19, 2018 06:35:05 pm

Submitted by:

ajay khare

थरेरी से निकलेगी कांवड़ यात्रा, शिवसेना चढ़ाएगी विशाल ध्वज

Shiva

Shiva

गाडरवारा। भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास अपने समापन की ओर अग्रसर है। श्रावण के महीने में सबसे अधिक महत्व सावन सोमवार का होता है। जिसकी कड़ी में आज 20 अगस्त को चौथा एवं अंतिम सावन सोमवार पडऩे जा रहा है। पहले सावन सोमवार से ही क्षेत्र में अनोखी धार्मिक बयार बह रही है इसमें आज अंतिम सावन सोमवार होने से लोगों की शिवभक्ति चरम पर रहेगी। वहीं प्रति सावन सोमवार की भांति समस्त शिवालयों एवं घरों में रुद्राभिषेक, पूजन-अर्चन, व्रत-उपवास का जोर रहेगा। नगर के सुप्रसिद्ध शिवधाम डमरूघाटी पर प्रत्येक सोमवार की अनवरत रुद्राभिषेक की श्रंखला में आज चौथे सावन सोमवार को 945वां प्रात: एवं सांयकालीन विशेष रुद्राभिषेक पूजन,अर्चन किया जाएगा। वहीं अंतिम सावन सोमवार होने से डमरूघाटी पर श्रद्धालुओं की आस्था का मेला भी लगेगा। इसके अलावा विभिन्न नर्मदा तटों से कांवडि़़ए अपने कांधे पर रखी कांवड़ों में नर्मदाजल भरकर पदयात्रा करते हुए डमरूघाटी पहुंचेंगे एवं भगवान शिव का नर्मदा जल से जलाभिषेक किया जाएगा। इसी कड़ी में समीपस्थ थरेरीघाट से आज प्रात: कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा, इसमें श्रद्धालु डमरूघाटी पहुंचकर भगवान शंकर का अभिषेक पूजन अर्चन करेंगे।
शिवसेना चढ़ाएगी 51 फुट का ध्वज
आज सावन सोमवार के उपलक्ष्य में शिवसेना की नगर इकाई के तत्वधान में 51फुट का विशाल ध्वज (झंडा) शिवधाम डमरूघाटी में चढ़ाया जाएगा। इसके तहत आज 20 अगस्त सोमवार को दोपहर 12 बजे, पुरानी गल्ला मंडी से ध्वजा लेकर शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर शिवधाम डमरूघाटी प्रस्थान करेगी।

यहां भी होंगे आयोजन
वहीं नगर के शंकर मंदिर विजय कॉलोनी, नर्मदा कॉलोनी, चंद्रकेशर कॉलोनी, सिंचाई विभाग शिव मंदिर, श्रीदेव बांके बिहारी मंदिर आदि में भी रुद्राभिषेक एवं पूजन अर्चन किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम सावन सोमवार के उपलक्ष्य में अनेक श्रद्धालु भी नर्मदा स्नान करने क्षेत्रीय नर्मदा तट जाएंगे। जहां से नर्मदा जल भरकर भगवान शिव को अर्पित करेंगे प्रात: काल से रात्रि पर्यंत जगह जगह भगवान शिव की आराधना भजन कीर्तन पूजन.अर्चन से अनोखा धर्ममय वातावरण बना रहेगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो