प्रोजेक्ट निदान के तहत गाडरवारा में आयोजित शिविर की समीक्षा के दौरान बताया गया कि पट्टा बनवाने संबंधी 468 शिकायतों में से 187 का निराकरण कर दिया गया है। शेष 281 में धारणाधिकार के तहत शीघ्र पट्टे प्रदाय किये जायेंगे। बीपीएल कार्ड के लिए प्राप्त सभी 295 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इन आवेदनों में से 185 पात्र एवं 110 व्यक्ति अपात्र पाये गये। प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के अंतर्गत प्राप्त 37 आवेदनों में से 36 का निराकरण कर दिया गया है। खाद्यान्न पात्रता पर्ची के 26 आवेदनों में से 25 का निराकरण कर दिया गया है, एक प्रकरण तकनीकी त्रुटि के कारण शेष है। संबल योजना के सभी 6 आवेदन निराकृत कर दिये गये हैं। पेंशन के सभी 9 आवेदन निराकृत कर दिये गये। नामांतरण के 5 आवेदनों में से एक का निराकरण कर दिया गया है, शेष 4 आवेदनों में दस्तावेज प्राप्त नहीं हुये। साफ- सफाई कराने के सभी 7 आवेदन निराकृत कर दिये गये हैं।
-------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------