scriptमेले का लाभ लेने के लिए युवाओं को करेंगे प्रेरित | Skill and employment panchayat 11 | Patrika News

मेले का लाभ लेने के लिए युवाओं को करेंगे प्रेरित

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 08, 2018 10:58:18 am

जिला स्तरीय कौशल और रोजगार पंचायत ११ को, प्रचार रथ रवाना

Skill and employment panchayat 11

Skill and employment panchayat 11

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अंतर्गत जिला स्तरीय कौशल एवं रोजगार पंचायत का आयोजन 11 जून को सुबह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक शासकीय पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के परिसर में किया जायेगा। युवाओं को इस अवसर का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रचार रथ को सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर गुरूवार को रवाना किया। यह रथ जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में कौशल एवं रोजगार पंचायत के बारे में लाऊड स्पीकर से प्रचार प्रसार कर पैम्फलेट का वितरण करेगा। प्रचार रथ के माध्यम से युवाओं को कौशल एवं रोजगार पंचायत के मेला का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा और जानकारी दी जायेगी। प्रचार रथ रवाना करने का उद़देेेेश्य है कि युवाओं में बढ़ रही बेरोजगारी का ग्राफ कम किया जा सके और प्रचार-प्रसार के कारण ग्रामीण युवा भी ११ जून को पीजी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेला में पहुंचकर लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग पीडी वंशकार, प्राचार्य शासकीय आईटीआई एसआर पाराशर और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कौशल एवं रोजगार पंचायत में कैरियर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न स्वरोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। साथ ही विषय वस्तु विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी जायेगी। नियोजकों द्वारा प्रदान किये जाने वाले ऑफर लेटर ऑफ इडेंट का संधारण जिला रोजगार अधिकारी करेंगे। कौशल एवं रोजगार पंचायत के मेला में एचडीएफसी लाईफ ,एलएण्डटी कंशट्रक्शन स्किल, एसआईएस सेक्युरिटी सर्विस अनूपपुर, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, वर्धमान फेबिाक बुधनी, ग्रो फॉस्ट रेड्डी जबलपुर, नव किसान बायो प्लांट जबलपुर, अम्बूजा सीमेंट फाउंडेशन छिंदवाड़ा, यूरेका फोब्र्ज और सुपर सिक्योरिटी सेंटर ग्वालियर के साथ साथ अन्य बड़ी कम्पनियां भी शामिल होंगी। रोजगार मेला में 8 वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी या अन्य योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। आवेदक 11 जून के पहले स्वयं भी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन पंजीयन करने के लिए रोजगार मेला नरसिंहपुर पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो