scriptMP Election Live नरसिंहपुर में धीमी गति से चल रहा मतदान, गोटेगांव, गाडरवारा और तेंदूखेड़ा में लगी कतारें | Slowly running voting in Narsinghpur, rows in Gotegaon and Gadarwara | Patrika News

MP Election Live नरसिंहपुर में धीमी गति से चल रहा मतदान, गोटेगांव, गाडरवारा और तेंदूखेड़ा में लगी कतारें

locationनरसिंहपुरPublished: Nov 28, 2018 11:47:25 am

Submitted by:

shivpratap singh

सुबह 10 बजे तक जिले में कुल हुआ 11.07 फीसदी मतदान
 

Slowly running voting in Narsinghpur, rows in Gotegaon and Gadarwara

Slowly running voting in Narsinghpur, rows in Gotegaon and Gadarwara

नरसिंहपुर. सुबह 10 बजे तक जिले की चारों विधानसभा में मतदान का कुल प्रतिशत 11.07 पहुंच गया। नरसिंहपुर में धीमी गति से मतदान चल रहा है। इसके अलावा बुजुर्गों व युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। बुजुर्गों को कांधे पर लेकर मतदान केंद्र तक पहुंचा तो कोई खटिया पर। नरसिंहपुर में कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने परिवार सहित पहुंचकर मतदान किया। बूथों में सुरक्षा कर्मी बड़ी संख्या में तैनात है। इसके अलावा ईवीएम में खराबी की खबरें भी आ रही हैं। शहर के महाजनी वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक १७१ में करीब 1 घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।


सुबह 10 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
नरसिंहपुर में 7.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि गोटेगांव, गाडरवारा और तेंदूखेड़ा में मतदाताओं की कतारें लगी हैं। गोटेगांव में ९ प्रतिशत, गाडरवारा में 14.42 प्रतिशत, तेंदूखेड़ा में 13.48 प्रतिशत मतदान पहुंच गया।

सुबह 8 बजे तक यह रही स्थिति
एक जानकारी के अनुसार कुछ बूथों पर सुबह 8 बजे तक डेढ़ से 4 फीसदी तक मतदान हो गया। कुछ मतदान केन्द्रों में जाड़े की वजह से अभी उपस्थिति कम है। सुबह 10 बजे तक यहां भी कतारें नजर आने का अनुमान है। नरसिंहपुर तलापार स्कूल में बने केंद्र में सुबह से ही लोग बैठे दिखाए दिए। यहां भीड़ तो नहीं लेकिन करीब दो दर्जन लोग कुर्सियों पर बैठे हैं। एक-एक करके लोग वोट डालने जा रहे हैं। एमएलबी स्कूल नरङ्क्षसहपुर में गिनचुने लोग दिखाई पड़े। सुरक्षा बल तैनात है और आसपास शांति का माहौल है। स्टेशन के समीप मानसाता हाईस्कूल में बने केंद्र में भीड़ नजर आई। बड़ी संख्या में लोग यहां कतार में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। कई लोग अपने कामकाज में जाने के पूर्व वोट डालने पहुंचे हैं।


आकर्षित कर रहे सहेली मतदान केंद्र
मतदाताओं को सहेली मतदान केंद्र आकर्षित कर रहे हैं। यहां सभी मतदानकर्मी महिलाएं हैं और सुरक्षा के लिए भी महिला बल ही तैनात किया गया है। पिंक रंग के पर्दे लगाए गए हैं और गेट भी आकर्षक बनाया गया है।


बैठ कर रहे बारी का इंतजार
अधिकांश बूथों में मतदाताओं की कतार नहीं लग रही है। लोगों की सुविधा के लिए सभी १०१२ केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। आदर्श मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, बैठक, महिला एवं पुरूष शौचालय, सुचारू विद्युत आपूर्ति, रैम्पए व्हीलचेयर आदि की व्यवस्था की गई है।


4 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
जिले के चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 7 लाख 65 हजार 342 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 4 लाख एक हजार 819 पुरूष, 3 लाख 63 हजार 515 महिला एवं 8 अन्य मतदाता शामिल हैं।


यहां इतने मतदाता
विधानसभा चुनाव में जिले के गोटेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक लाख दो हजार 479 पुरूष, 93 हजार 853 महिला व एक अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 96 हजार 333 मतदाता, नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख 10 हजार 164 पुरूष, एक लाख एक हजार 140 महिला व तीन अन्य मतदाता समेत कुल दो लाख 11 हजार 307 मतदाता, तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के 89 हजार 323 पुरूष, 80 हजार 295 महिला व 4 अन्य मतदाता समेत कुल एक लाख 69 हजार 622 मतदाता और गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के 99 हजार 853 पुरूष व 88 हजार 227 महिला मतदाता समेत कुल एक लाख 88 हजार 80 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिले में 6779 दिव्यांग मतदाता और 410 सेवा मतदाता हैं। इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोटेगांव में 267, नरसिंहपुर में 282ए तेंदूखेड़ा में 225 एवं गाडरवारा में 238 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो