scriptजिले में अभी तक 420 मिमी वर्षा दर्ज | So far 420 mm of rain has been recorded in the district | Patrika News

जिले में अभी तक 420 मिमी वर्षा दर्ज

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 22, 2021 09:24:40 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले में एक जून से 22 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 420.8 मिमी अर्थात 16.5 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 22 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 31.4 मिमी वर्षा हुई हैए

  rain fall

rain fall

नरसिंहपुर.जिले में एक जून से 22 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 420.8 मिमी अर्थात 16.5 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 22 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 31.4 मिमी वर्षा हुई हैए जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 29 मिमी, करेली में 27 मिमी, गाडरवारा में 35 मिमी, गोटेगांव में 15 मिमी और तेंदूखेड़ा में 51 मिमी वर्षा आंकी गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1139 मिमी से 1170 मिमी तक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 403 मिमी, करेली में 389, गाडरवारा में 442 मिमी, गोटेगांव में 283 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 587 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 312.6 मिमी अर्थात 12.3 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 302 मिमी, करेली में 284, गाडरवारा में 493 मिमी, गोटेगांव में 207 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 277 मिमी वर्षा हुई थी।इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 302 मिमी, करेली में 284, गाडरवारा में 493 मिमी, गोटेगांव में 207 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 277 मिमी वर्षा हुई थी।
—————————–

ट्रेंडिंग वीडियो