Sports promoter की कोरोना से मौत
-Sports promoter का भोपाल में चल रहा था इलाज

नरसिंहपुर. Sports promoter की कोरोना के चलते मौत की खबर से जिले के खेल प्रेमियों में निराशा है। खास तौर पर युवा खिलाड़ी काफी हताश महसूस कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक दीपक चौधरी भारतीय स्टेट बैंक में तैनात रहे और खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी विख्यात थे। खेल कोई हो उसके विकास के लिए वह लगातार कोशिश करते रहे।
भाजपा नेता कुंवर विक्रांत पटेल का कहना है कि शनिवार को उनके मामा दीपक चौधरी का कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल में निधन हो गया। इनका पूर्व में नरसिंहपुर में कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वे संक्रमित मिले थे। बेहतर इलाज के लिए वे भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती थे, जिन्होंने शनिवार रात दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- MP की स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल, तीन दिन तक करते रहे एंबुलेंस का इंतजार, फिर हाथठेला से ले गए अस्पताल
इस तरह शुक्रवार-शनिवार को कुल 6 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 5 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जबकि एक ग्रामीण की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। यानी नरसिंहपुर में कोरोना का कहर कहीं ज्यादा तेज है। यहां संक्रमित होने के साथ ही मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- कोरोना जांच को हेल्थ टीम गांव में भेजने की गुहार
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज