शिक्षण सत्र शुरू हुए एक माह बीता
नरसिंहपुर
Published: July 12, 2022 11:44:10 pm
नरसिंहपुर. नया शिक्षण सत्र शुरू हुए एक माह हो गया है पर अभी तक स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिलें नहीं मिली हैं। जिससे 10 हजार से ज्यादा बच्चों को अपने घरों से लंबी दूरी तय कर पैदल अपने स्कूल जाना पड़ रहा है। बारिश के इस मौसम में छात्र छात्राएं तीन किलो मीटर तक पैदल चल कर पढ़ाई करने के लिए पैदल जाने को मजबूर हंै। जिले में इस बार 10657 स्कूली छात्र छात्राओं को साइकिलों की जरूरत है।
स्कूल शिक्षा विभाग व शिक्षा का अधिकार अधिनियम के निर्देशानुसार 3 किमी की दूरी पर मिडल स्कूल होने पर कक्षा 6 के छात्र छात्राओं को व नवीं में प्रवेश लेने पर छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान की जाती है। इस बार जिले में कक्षा 6 के 3280 विद्यार्थियों को व 9 के 6377 छात्र छात्राओं को साइकिल प्रदान की जानी है। निर्देशानुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में सभी बच्चों को साइकिल मिल जानी चाहिए ताकि उन्हें स्कूल जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
पिछले दो शैक्षणिक सत्र में नहीं बंटी साइकिलें
पिछले दो शैक्षणिक सत्र कोविड काल में गुजर गए जिसकी वजह से छात्र छात्राओं को साइकिलों का वितरण नहीं किया गया। अब इस सत्र में छात्र छात्राओं को साइकिलों की जरूरत पड़ रही है।
कक्षा 9 के 4748 छात्राओं के लिए खरीदी जाएंगी नई साइकिलें
पिछले वर्षों की बची हुई साइकिलों में से 509 मरम्मत योग्य हैं जबकि 1120 अच्छी हालत में हैं इस तरह से कुल 1629 बची हुई साइकिलें इस वर्ष बच्चों को देने के काम आएंगी। इसलिए इस वर्ष 4748 नई साइकिलें बच्चों को देने के लिए मंगाई जाएंगी। कक्षा 9 के 6377 छात्र छात्राओं को साइकिलों की जरूरत है।
इनका कहना है
कक्षा 6 के 3280 छात्र छात्राओं को इस वर्ष साइकिल प्रदान करने के लिए विभाग के माध्यम से मांग की गई है। जैसे ही साइकिलें प्राप्त होंगी बच्चों को प्रदान कर दी जाएंगी।
चंदन शर्मा, प्रभारी साइकिल एवं गणवेश माध्यमिक स्कूल
कक्षा 9 के 6377 छात्र छात्राओं का साइकिल प्रदान करने के लिए मांग की गई है। हमारे पास 1629 पिछले सत्र की शेष साइकिलें रखी हैं अत: 4748 नई साइकिलों की जरूरत पड़ेगी। साइकिलें प्राप्त होने पर बच्चों को वितरण कर दिया जाएगा।
गजेन नायक, योजना अधिकारी शिक्षा विभाग
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें