scriptबीच बाजार से होकर गुजर रही गन्ने से भरी ट्रालियां,बनी रहती है दुर्घटना की आशंका | Sugarcane-filled trolleys passing through the middle market, there is | Patrika News

बीच बाजार से होकर गुजर रही गन्ने से भरी ट्रालियां,बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 08, 2019 02:12:43 pm

Submitted by:

Amit Sharma

बीच बाजार से होकर गुजर रही गन्ने से भरी ट्रालियां,बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

Sugarcane-filled trolleys passing through the middle market, there is a possibility of accident

Sugarcane-filled trolleys passing through the middle market, there is a possibility of accident

बीच बाजार से होकर गुजर रही गन्ने से भरी ट्रालियां,बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

नरसिंहपुर/करेली- इन दिनों से आमगांव और आस पास के ग्रामों से शुगर मिल की ओर जाने वाली गन्ने से भरी ट्रालियां आमगांव बड़ा के बीच बाजार से होकर गुजर रही हैं। जिसके कारण यहां दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। ग्राम के लोगों का कहना है कि अन्य गांवों से आमगांव के रास्ते शुगर मिल जाने वाली इन ट्रालियों की आवाजाही ग्राम के बायपास से होना चाहिए। लेकिन लोग बायपास रोड होने के बावजूद ट्रेक्टर चालक बीच बाजार से निकल रहे हैं। जिसमें दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। ऊपर तक भरी ट्राली अगर लकड़ी टूट जाए पूरा गन्ना दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है। भीड़ वाले रास्ते में जिसमें स्कूली बच्चे बाजार में खरीद परोख्त करने वाले आसपास से आए ग्रामीण और बाजार के दिन तो और ज्यादा समस्या बन जाती है। पुलिस विभाग से अनुरोध है कि यहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो