scriptकिसान लगा रहे नई किस्मों का गन्ना, सालीचौका अंचल में बोवनी जोरों पर | Sugarcane of new varieties of farming farmers | Patrika News

किसान लगा रहे नई किस्मों का गन्ना, सालीचौका अंचल में बोवनी जोरों पर

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 17, 2018 06:29:47 pm

Submitted by:

ajay khare

सीओ 86032 गन्ने की फसल देखकर खिल उठे किसानों के चेहरे

Ganna

Ganna

इस समय गन्ना कृषकों द्वारा नए.नए किस्में के गन्ने लगाए जा रहे हैं। जिससे कम लागत में अधिक पैदावार हो सके। इसी कड़ी में सीओ 86032 किस्म का गन्ना लगाने वाले ग्राम इमलिया के किसान दुर्गेश राजपूत द्वारा बताया गया कि यह गन्ना 17 अक्टूबर को लगाया गया था। जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इस गन्ने से अधिक मुनाफ ा होगा और लागत भी कम लगेगी। उसके द्वारा चार फुट के गैप से लगाए गए इस गन्ने में कीटनाशक दवा के छिड़काव करने में भी दिक्कतें नहीं आतीं। वहीं पर तेज हवा चलने पर गन्ना गिरता नहीं है। इस कारण से अधिकतर किसान अब चार से पांच फुट की दूरी पर गन्ना लगाने लगे हैं। शुगर मिलों द्वारा पूर्व में ही जिन नई किस्म के गन्ना लगाने की सलाह दी जा रही है। कृषक वही गन्ना इस समय लगा रहे हैं। इस समय गन्ने की फसल लगाने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गन्ने का रकबा अधिक हो सकता है। दूसरी ओर ग्राम सांवरी के यशवंत पटेल भी इसी प्रकार से एसआई 8005 किस्म का गन्ना लगा रहे हैं। उनका अनुमान है कि इस गन्ने से उन्हें पिछली लगाई गई गन्ने की किस्म से अधिक मुनाफ ा होगा। नर्मदा शुगर मिल के गन्ना विशेषज्ञों द्वारा किसानों के द्वारा जो गन्ना लगाया जा रहा है। उनकी निगरानी वर्ष भर की जाती है, गन्ना विशेषज्ञों की सलाह पर ही कीटनाशकों एवं खाद का छिड़काव किया जाता है। वहीं गन्ना विशेषज्ञों की निगरानी में ही गन्ने की फसल में पानी गन्ने की गुड़ाई व निंदाई की जा रही है। इस बारे में शुगर मिल प्रबंधक विनीत महेश्वरी का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आने वाले गन्ने में किसान को अधिक मुनाफा होगा। क्योंकि प्रत्येक किसान द्वारा उच्च श्रेणी के बीजों का उपयोग किया जा रहा है। साथ ही दूसरी ओर शुगर मिल प्रबंधन द्वारा जिन किस्मों का गन्ना न लगाने की अपील की जा रही है, उनमें 8014, 119, 261, 265 इन किस्मों का गन्ना न लगाने की अपील की जा रही है। बहरहाल देखने वाली बात रहेगी कि नई किस्मों के गन्ने से किसान का कितना भला होता है एवं गन्ने की खेती लाभ का धंधा बन पाती है या नहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो