नरसिंहपुर

ओवरलोड गन्ना ट्रालियों से सड़क पर गिरते हंै गन्ने

पीछे आ रहे वाहन चालकों को खतरा दुर्घटनाओं की आशंका

नरसिंहपुरDec 22, 2018 / 06:33 pm

ajay khare

Ganna trolly

गाडरवारा-सालीचौका। इन दिनों किसानों द्वारा गन्ने को ट्रेक्टर ट्रालियों में लाद कर सुगर मिलों में ले जा रहे हैं। किसानों के अलावा मिल के ट्रेक्टरों, किराए के ट्रेक्टरों में भी गन्ना ढोया जाता है। इन ट्रालियों में अधिकतर क्षमता से अधिक गन्ना लदा देखा जाता है। जिससे कई प्रकार की समस्याएं गन्ना ढुलाई के दौरान सामने आती हैं। आए दिन ओवरलोड गन्ना ट्राली जब सड़कों के गडढों या असमतल सड़कों से होकर गुजरती है तो उसके पलटने का खतरा बना रहता है। सबसे अधिक जोखिम सड़क पर चल रहे दूसरे राहगीरों को रहता है। बाजू से ऐसी ट्राली को क्रास करके गुजरना बाइक सवारों को कभी भी भारी पडऩे की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं अक्सर ठसाठस भरी ट्राली से पीछे गन्ने गिरते भी रहते हैं। सड़क पर गिर रहे इन गन्नों से सबसे अधिक खतरा होता है।
बताया जाता है जल्दबाजी के चक्कर में कटाई ठेकेदारों द्वारा लापरवाही पूर्वक गन्ने की ट्राली भरी जा रही हैं। उनके द्वारा गन्ने को ठीक से लोड नहीं किया जाता। इससे सड़क पर कोई गडढा आने ट्राली का जरा सा जर्क लगने पर लदे गन्ने नीचे सड़क पर गिरने लगते हैं। इनसे पीछे से आ रहे दूसरे वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसा ही नजारा बीते दिवस सालीचौका नगर के गुड़ बाजार में देखा गया। जब एक ट्राली में लापरवाही से लादे गए गन्ने के गटठे गिरने की कगार पर पहुंचने लगे और बाजार में ट्राली पहुंचते ही गन्ने बीच सड़क पर स्लिप होकर आ गिरे। इससे बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि उक्त ट्राली से धीरे धीरे गन्ने से भरे गटठे गिरते रहे। जब गन्ने गिरे उव दौरान कोई गन्ना ट्राली के पास नहीं चल रहा था, वरना कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बहरहाल बाद में इन गन्नों को सड़क से हटाकर दोबारा ट्राली में भरकर ले जाया गया। लेकिन जब तक गन्ने सड़क पर पड़े रहे आने जाने वालों को परेशानी हुई।

संबंधित विषय:

Home / Narsinghpur / ओवरलोड गन्ना ट्रालियों से सड़क पर गिरते हंै गन्ने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.