scriptलंबित राजस्व प्रकरणों व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें | take quick action complaint of cm helpline | Patrika News

लंबित राजस्व प्रकरणों व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 26, 2018 08:06:57 pm

Submitted by:

ajay khare

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक

नरसिंहपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली। उन्होंने आरसीएमएस व सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों, मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण, स्थानीय निर्वाचन, धान उपार्जन आदि के बारे में जानकारी ली और संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस बारे में कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लंबित राजस्व प्रकरणों व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें।
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 26 दिसम्बर 2018 से 25 जनवरी 2019 तक चल रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के इस कार्य को पूरी गंभीरता से करें। महिला मतदाताओं के नाम जोडऩे पर विशेष ध्यान दिया जाए। वर्तमान में जिले का जेंडर रेशो 918 है, इसे 950 तक बढ़ाना है। मतदाता सूची से संबंधित सभी दावे आपत्ति केन्द्रों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बैनर लगाये जावें। सेक्टर अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। मतदाता सूची के इस संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण के दौरान जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे। इन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें अच्छी रहें। यदि निरीक्षण के दौरान बीएलओ इन केन्द्रों पर नहीं मिलें, तो संबंधित बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करें।
कलेक्टर ने धान उपार्जन, किसानों को समय पर भुगतान, यूरिया की मांग व उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, मो. शाहिद खान व आरएस राजपूत, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले, एसएलआर एचएल तिवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।।बैठक में अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, मो. शाहिद खान व आरएस राजपूत, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आरसी पटले, एसएलआर एचएल तिवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो