scriptथैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए गोद लेंगी रासेयो नरसिंहपुर | Thalesemia will adopt for children suffering from Rhesio Narsinghpur | Patrika News

थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए गोद लेंगी रासेयो नरसिंहपुर

locationनरसिंहपुरPublished: Jun 14, 2018 08:26:57 pm

Submitted by:

ajay khare

थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए गोद लेंगी रासेयो नरसिंहपुर

Thalesemia will adopt for children suffering from Rhesio Narsinghpur

Thalesemia will adopt for children suffering from Rhesio Narsinghpur

थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों के लिए गोद लेंगी रासेयो नरसिंहपुर
विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नरसिंहपुर-14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर एवं रासेयो मुक्त इकाई नरसिंहपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला संगठक डॉ यूएस परमार एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी. एस. मर्सकोले के मार्गदर्शन में आयोजित रक्तदान षिविर में स्वयंसेवकों ने रक्तदान करते हुए रक्तदान के संबंध में विस्तृत जानकारी ब्लड बैंक अधिकारियों से प्राप्त की। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 14 जून को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देष्य से विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। रासेयो मुक्त इकाई के जिला प्रभारी अल्ताफ खान ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना नरसिंहपुर द्वारा थैलेसीमिया पीडि़त 03 बच्चों को गोद लिया जाएगा। थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों को प्रत्येक 10 से 15 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है और इनके परिजनों को इसके लिए परेशान होना पडता है इसीलिय इन बच्चों को गोद लेकर इन्हे पडऩे वाली रक्त की आवश्यकता को रासेयो स्वयंसेवक पूरा करेंगे। इस अवसर पर आनंद कुमार पटैल, चांदनी जाटव, भारती विश्वकर्मा, सूर्यकांत यादव, संदीप चौधरी ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल काछी ने किया। इस अवसर पर नीलेश रजक, नकुल प्रजापति, एकांत गौर, कृष्णशरण कौरव, कैलाश जाटव, अंजली मिश्रा, तेजसिंह चौधरी, अजय श्रीपाल, राजकुमार महोविया उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के संजय सोनी, अनिल मेहरा, साक्षी चौबे का सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
करेली। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल करेली के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान दिवस पर सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुये जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर पहुंचकर रक्तदान किया। जिसमें पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ सोनी ने बताया कि रक्तदान करने वालों में सौरभ सोनी, यशवंत साहू, उमेश पटैल, नेतराम कहार, सत्यम जैन रहे। कार्यक्रम में अनिल मेहरा, प्रीतेयर सोनी, अतुल नामदेव, लोकेश बाथरे, आबिद खान, हितेश वर्मा, मनोज रजक, सत्यम साहू, शंशाक साहू, शुभम सोनी, शंकर काछी, नकुल रजक, प्रदीप बाथरे आदि की उपस्थिति रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो