scriptकोरे कागज पर उकेरे कल्पना के रंग भाव और मन के विचार | The color of imagination and thoughts of mind are engraved on blank pa | Patrika News

कोरे कागज पर उकेरे कल्पना के रंग भाव और मन के विचार

locationनरसिंहपुरPublished: Dec 14, 2019 02:48:57 pm

Submitted by:

Amit Sharma

कोरे कागज पर उकेरे कल्पना के रंग भाव और मन के विचार

The color of imagination and thoughts of mind are engraved on blank paper

The color of imagination and thoughts of mind are engraved on blank paper

नरसिंहपुर-प्रतिभा पर्व के अंतिम और समापन दिवस को शास बालक प्राथमिक शाला डोभी में प्रतिभा पर्व के उपलक्ष्य में विशेष प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का व्यापक स्तर पर आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रुप से समसामयिक विषयों पर बालकों ने अपनी चित्तवृत्ति और बाल मनोविज्ञान का सहज प्रयोग करते हुए चित्रकला की प्रतियोगिता में कोरे कागज पर अपनी कल्पना के रंग भाव और मन के विचारों उकेरे बालकों द्वारा बनाए गए चित्रों का पालको और उपस्थित जनों ने विषय की सार्थकता के लिए सराहनीय प्रयास बताया इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को ईनाम प्रोत्साहन के लिए वितरित किये गये। प्रधान पाठक एसपी सोनी और ममता पालीवाल की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सारी गतिविधियां संपन्न कराई गई मध्यान्ह अवकाश में बालकों को विशेष रूप से तैयार किया गया मध्यान्ह भोजन भोजन प्रार्थना केे साथ परोसकर खिलाया गया।
इसके साथ ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय काशीखेरी में प्रधानपाठक परवेज अख्तर खान आशुतोष तिवारी शिक्षक के साथ अन्य शिक्षकों की सहभागिता में प्रतिभा पर्व की आनंद सभा को विशेष रूप से आयोजित करके मनोरंजक ज्ञानवर्धक संदेश परक बाल उपयोगी और शिक्षाप्रद विभिन्न गतिविधियों खेलों और सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रमों का दिनभर शाला परिसर में आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिकों पालकों की सहभागिता भी ली गई और इसके साथ ही शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिभा पर्व का आकलन एवं सत्यापन कार्य भी किया गया छात्र एवं छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन को सराहा गया प्रोत्साहन किया गया बालकों और पालकों की सक्रिय सामूहिक भागीदारी में समस्त गतिविधियां संपन्न कराई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो