scriptजिले में अब तक 313 मिमी वर्षा दर्ज | The district recorded 313 mm rainfall so far | Patrika News

जिले में अब तक 313 मिमी वर्षा दर्ज

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 08, 2019 11:25:42 pm

Submitted by:

ajay khare

जिले में एक जून से 8 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 313.20 मिमी अर्थात 12.33 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 176.20 मिमी अर्थात 6.94 इंच वर्षा हुई थी

rainfall in rajasthan 2019

जिले में एक जून से 8 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 313.20 मिमी अर्थात 12.33 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 176.20 मिमी अर्थात 6.94 इंच वर्षा हुई थी

नरसिंहपुर. जिले में एक जून से 8 जुलाई तक की अवधि में औसत रूप से कुल 313.20 मिमी अर्थात 12.33 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 176.20 मिमी अर्थात 6.94 इंच वर्षा हुई थी। 8 जुलाई की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 24 मिमी वर्षा हुई है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 13 मिमी, गाडरवारा में 26 मिमी, गोटेगांव में 18 मिमी, करेली में 9 मिमी तथा तेंदूखेड़ा में 54 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू बरसात के मौसम में 8 जुलाई तक तहसील नरसिंहपुर में 442 मिमी, गाडरवारा में 221 मिमी, गोटंगांव में 352 मिमी, करेली में 311 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 240 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में गत वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 216 मिमी, गाडरवारा में 242 मिमी, गोटंगांव में 173 मिमी, करेली में 133 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 117 मिमी वर्षा आंकी गई थी।
देर से हुई बारिश बोवनी पर पड़ा असर
इस वर्ष देर से मानसून की दस्तक होने की वजह से खरीफ फसलों की बोवनी देर से हो सकी है । इस बार १९१८००० हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बोवनी का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अभी तक लक्ष्य का महज २३ प्रतिशत पूरा हुआ है। ४३६५०० हेक्टेयर में बोवनी हुई है। अनाज के अंतर्गत आने वाली फसलों में धान, ज्वार मक्का बाजरा आदि की बोवनी का लक्ष्य 67500 हेक्टेयर रखा गया है । जिसमें अभी तक कुल 21400 हेक्टेयर में बोवनी हो सकी है । इसी तरह से दलहनों के अंतर्गत अरहर, मूंग और उड़द के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य 104००० हेक्टेयर में से 15600 हेक्टेयर में ही बोवनी हो सकी है जबकि तिलहनों में सोयाबीन, तिल और रामतिल आदि की 43650 हेक्टेयर में बोवनी हुई है। लगातार बारिश होने और खेतों में पानी भरा होने के कारण फिलहाल कुछ दिन और बोवनी प्रभावित होगी।
————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो