scriptजिले की धरा को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छता पर होगा जोर | The district's dhara will be made plastic-free, hygiene will be emphas | Patrika News

जिले की धरा को बनाएंगे प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छता पर होगा जोर

locationनरसिंहपुरPublished: Feb 15, 2020 05:28:39 pm

Submitted by:

ajay khare

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान- जिले के कई स्कूलों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया

narsinghpur

जिले के कई स्कूलों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया

नरसिंहपुर. पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जिले के कई स्कूलों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे अपने जिले को स्वच्छ रखने में अपना सर्वाधिक योगदान देंगे और हर दिन कम से कम ११.५ मिनट इसके लिए श्रमदान करेंगे। छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे अपने स्कूल, घर, मोहल्ला और नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए समाज के हर वर्ग को प्रेरित करेंगे और प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए सहमति बनाएंगे।
नरसिंहपुर . चाणक्य विद्यापीठ हायर सेकेंडरी स्कूल नरसिंहपुर में स्कूल के संचालक राजेंद्र राजपूत, अर्चना नेमा रजनी राजोरिया, विनीता मेहरा, दिव्या पाली, ममता साहू, दीक्षा शर्मा, सुमन बाला सराठे, सुनीता राजपूत, अनुराधा नामदेव, संजय लोधी, दीपा विश्वकर्मा, सुषमा खरे, सविता सेन, दिव्या नेमा, कुलदीप शर्मा, मोनिका सोनी, दिनेश तिवारी, अनिल परिहार, अंकिता विश्वकर्मा, अंकुर राजपूत आदि के साथ स्कूल के 1000 से ज्यादा बच्चों ने शपथ ली । शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धमना में प्राचार्य जीपी बढ़कुर, शिक्षक आरके राजपूत, मनीष चौकसे, राजा ठाकुर, एसके बरसैया, एनएस झारिया, आरके मेहरा, बीएस कौरव, किरण दीक्षित प्रीति चौरसिया, नितिशा शर्मा, चेतराम पटेल, परमलाल मेहरा आदि के साथ लगभग 400 बच्चों ने शपथ ग्रहण की
——————
तेंदूखेड़ा. यहां के संत मौनी सर्वोदय महिला महाविद्यालय और ज्ञानोदय कॉन्वेंट स्कूल के छात्र छात्राओं ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान प्लास्टिक को न और सफाई को हां के तहत शपथ ली। इस अवसर पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को प्लास्टिक कचरा से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया और सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने हर दिन इस अभियान के तहत ११.५ मिनट श्रमदान करने का संकल्प लिया।
——————–
करेली. श्रीमती प्रेमा देवी खरया इंग्लिश स्कूल करेली के उप प्राचार्य जितेंद्र बडग़ैया ने शपथ दिलाई। कॉॅर्डिनेटर मुकेश मिश्रा , शिक्षक प्रमोद दुबे, रानी जैन, रोशनी जैन, सुमन नेमा, अनिल विश्वे, अखिलेश शुक्ला, सौरभ नायक, रुबि ठाकुर सहित स्कूल के बच्चों ने पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत जिले को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया। डॉ केएल पपनेजा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेली
के 1566 बच्चों ने शपथ ली। बालकृष्ण मिश्रा, प्राचार्य,संजय दुबे उपप्राचार्य,प्रणव रावत प्रधानाचार्य, खीरसिंह पटैल,डॉ पवन शर्मा, शीतल गुप्ता, विनीत मिश्रा, माया पुरोहित, विपिन श्रीवास्तव, शैलेंद्र स्थापक, अजय नेमा, मोहसिन खान, सुनील सोनी, योगेश पटेल, सुधीर राजपूत, सुधाकर पांडेय, अभिनंदन पटैल,दीपक राजोरिया, रामकिशोर कौरव, देवेंद्र राजपूत, देवेंद्र किरार, सचिन दुबे, ऋषभ उपाध्याय, रक्षा राजपूत, संध्या दुबे, परवीन खान, सविता खारिकघरे, संगीता साहू, सविता अग्रवाल, सपना जाट, ममता सराठे, स्वाति व्योहार,सीमा शर्मा, आशा मिश्रा, ललित जाटव, आलोक नेमा, अंशुल गुप्ता, दिनेश राजपूत सहित स्कूल के छात्रों ने संकल्प लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो