scriptफिर लगी नर्मदा शुगर मिल के बगास यार्ड में भयंकर आग | The fierce fire in the Bagas yard of Narmada Sugar Mill | Patrika News

फिर लगी नर्मदा शुगर मिल के बगास यार्ड में भयंकर आग

locationनरसिंहपुरPublished: Apr 05, 2019 06:01:52 pm

Submitted by:

ajay khare

मिल प्रबंधन का कहना पहले लगी आग नहीं बुझने से दोबारा भड़की

Fire

Fire

सालीचौका। शुक्रवार को एकबार फिर नर्मदा शुगर मिल सालीचौका के बगास के यार्ड स्टॉक में अचानक आग भड़क उठी। जिसे अनेक स्थानों की फायर ब्रिगेड की सहायता से बमुश्किल काबू किया जा सका। घटना में करीब 1000 से 1500 टन के बीच गन्ने का कचरा बगास जलाना बताया गया है। शुक्रवार को खबर लिखे जाने तक करीब दो घंटे पहले आग लगने से बगास के ढेरों में एक दूसरे से आग फैलती जा रही थी। मिल में नगर परिषद सालीचौका, नगर पालिका गाडरवारा, एनटीपीसी, चीचली, नगर पालिका पिपरिया, नगर परिषद बनखेड़ी और साईंखेड़ा आदि नगर परिषदों के अग्निशमन दल आग पर काबू पाने का पूर्ण रूप से प्रयास करते रहे। लेकिन उसके बावजूद आग पर काबू नहीं हो सका, चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आता रहा। सावधानी और सुरक्षा के साथ सुरक्षा कर्मी आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। आखिरकार दोपहर को करीब दो घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग बुझाई गई। लेकिन तब तक बड़ी मात्रा में गन्ने का बगास जल चुका था। ज्ञात रहे विगत दिनों इसी यार्ड में पहले भी आग लग चुकी है। मिल प्रबंधन ने संभावना जताई है कि यह आग उसी समय से कचरे के अंदर ही अंदर सुलग रही होगी। जिसे किसी ने नही देखा एवं धीरे धीरे आग ने आज दोबारा विकराल रूप ले लिया। लोगों का कहना है अब शुगर मिल प्रबंधन को इस आग के लिए कोई ऐसे पुख्ता इंतजाम करने होंगे, जिससे यह घटना दोबारा न हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो