scriptआज दोपहर तक आ जाएगी वैक्सीन की पहली खेप | The first batch of vaccine will arrive by this afternoon | Patrika News

आज दोपहर तक आ जाएगी वैक्सीन की पहली खेप

locationनरसिंहपुरPublished: Jan 13, 2021 10:03:32 pm

Submitted by:

ajay khare

सदी की महामारी कोविड 19 से बचाने वाली वैक्सीन को लेकर अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो रही हैं। आज दोपहर तक वैक्सीन की पहली खेप यहां आ जाएगी।

प्रथम चरण के लिए 9250 मिलेगी वैक्सीन, 16 से लगेंगे टीके

प्रथम चरण के लिए 9250 मिलेगी वैक्सीन, 16 से लगेंगे टीके

नरसिंहपुर. सदी की महामारी कोविड 19 से बचाने वाली वैक्सीन को लेकर अब इंतजार की घडिय़ां खत्म हो रही हैं। आज दोपहर तक वैक्सीन की पहली खेप यहां आ जाएगी। सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद ने बताया है कि सुबह जबलपुर से वैक्सीन की खेप भेजी जाएगी जिसके यहां १२ बजे तक आने उम्मीद है। पहली खेप में वैक्सीन के करीब 7400 डोज आ रहे हैं। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औपचारिक रूप से वैक्सीन का डोज देने के शुभारंभ के साथ ही यहां ४०५ लोगों को पहला डोज दिया जाएगा। जिसके बाद इन्हीं 405 लोगों को 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। वैक्सीनेशन लगातार 4 दिन तक चलेगा। जिला अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को उचित तापमान पर रखने की पूरी व्यवस्था की गई है। जिसके बाद इन्हीं 405 लोगों को 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा। वैक्सीनेशन लगातार 4 दिन तक चलेगा। जिला अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को उचित तापमान पर रखने की पूरी व्यवस्था की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो