scriptखेल सिखाते है जीवन जीने की कला | The game teaches the art of living life | Patrika News

खेल सिखाते है जीवन जीने की कला

locationनरसिंहपुरPublished: Mar 26, 2019 08:57:03 pm

Submitted by:

Amit Sharma

खेल सिखाते है जीवन जीने की कला

The game teaches the art of living life

The game teaches the art of living life

खेल सिखाते है जीवन जीने की कला
राजस्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

तेंदूखेड़ा- खेल जीवन जीने की कला सिखाते है। चाहे राजनैतिक क्षेत्र हो सामाजिक सांस्कृतिक या फिर जीविकोपार्जन हो। वास्तव में खेलों को यदि हम खेल भावना से खेले और यही अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें तो हम जिंदगी में कभी असफल नहीं हो सकेंगें। विधायक संजय शर्मा ने यह बात ग्राम देवरी में अजय शर्मा की स्मृति २१ वी राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर कही। प्रतियोगिता का उदघाटन मैंच उज्जैन और ग्वालियर के बीच बालक वर्ग का तथा बालिका वर्ग का आरसीसी भोपाल और रीवा के बीच शुभारंभ किया गया। 26 से 28 मार्च तक चलने वाली इस 21वीं राज्य यूथ जोनल बालक बालिका प्रतियोगिता में प्रदेश की 20 टीमें भाग ले रही है। जिसमें 12 टीमें बालक वर्ग की होगीं। सबसे महत्वपूर्ण विषय तो यह है कि इस खेल परिसर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विजेता टीम का मप्र बॉलीवाल टीम में चयन किया जावेगा। इसके पूर्व राज्य बॉलीवाल के पदाधिकारी अनुरूद्ध शर्मा छिंदवाड़ा के द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटैल जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल वरिष्ठ नेता सुनील जैन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह महेंद्र तिजोड़ी वाले अजय गुप्ता संतोष पटैल सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। इस मौके पर म.प्र. यूथ बॉलीवाल कमेटी के सचिव हरिसिंह चौहान, आरएल वर्मा, मृदुलेश दुवे जीवी वैद्य, आरएस द्विवेदी, मनीष कटार,े आरए पंाडे सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक खेलों से जुड़े युवा और अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो