अक्षय तृतीया पर गुलजार हुआ बाजार, सराफा बाजार में रही रौनक जमकर हुई खरीदारी
5 करोड़ के सोना बिक्री का अनुमान, फर्नीचर, कपड़ा आटोमोबाइल का बाजार भी उछला
नरसिंहपुर
Published: May 04, 2022 10:16:07 am
नरसिंहपुर. अक्षय तृतीया पर जिले में लगभग २000 से ज्यादा शादियां हुईं। बारात घर से लेकर होटल, लान सभी कुछ पहले ही बुक हो गए थे। खास बात यह रही कि शादी के लिए सोना चांदी की जमकर खरीददारी की गई। अक्षय तृतीया के मुहूर्त को ध्यान में रखकर नरसिंहपुर, गाडरवारा, करेली के सराफा बाजारों में खास तैयारी की गई थी। इधर सोना के दाम में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना का दाम जहां 51 हजार रुपये तक पहुंच गया था, वहीं पिछले कुछ इन दिनों से दाम 49 से 50 हजार के बीच आ गया । अक्षय तृतीय पर इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहक और सराफा बाजार, दोनों तैयार थे। जिले के सराफा बाजार में करीब ५ करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है।
सराफा व्यापारी हीरा ज्वेलर्स के संचालक जिनेश जैन ने बताया कि ग्राहकी अच्छी रही अक्षय तृतीया के दिन सोना ८०० रुपए टूटा जबकि एक सप्ताह में करीब २ हजार रुपए की गिरावट आई थी। निखिल ज्वेलर्स के संचालक निखिल सोनी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर अपेक्षाकृत अच्छी ग्राहकी रही।
एक ओर इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। इस बीच अक्षय तृतीय पडऩेे से सराफा बाजार में ग्राहकी बढ़ गई । सोने के दाम में भी पिछले कुछ दिनों से २ हजार रुपये प्रति 10 ग्राम में कमी का असर अक्षय तृतीया पर मंगलवार को होने वाली ग्राहकी पर नजर आया। शुभ मुहूर्त में लोगों ने सोने चांदी की खरीदारी की। आम दिनों की तुलना में अक्षय तृतीया पर २५ से ३5 फीसदी ज्यादा खरीददारी हुई। शहर में शादियों से संबंधित वस्तुओं का कारोबार पहले के वर्षों की तुलना में कहीं ज्यादा रहा। ज्वेलरी के अलावा कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और मंडप से जुड़ी चीजों का बाजार गुलजार रहा। इसकी तैयारियां भी व्यापारियों ने पहले से कर रखी थीं। अक्षय तृतीया पर मंगलवार को शोरूम और दुकानों में भारी चहलपहल रही। शहर का मुख्य बाजार मंगलवार को बंद रहता है, लेकिन अक्षय तृतीया के कारण व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखे। भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस ने भी इंतजाम किए थे।
यहां भी जमकर रही ग्राहकी
मंडप का सामान, फूल माला, मेहंदी, डीजे, बैंड बाजा, आर्केस्ट्रा, ऑटोमोबाइल व अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कारोबार खूब चला। फर्नीचर बाजार में जबर्दस्त उछाल रहा। पलंग, आलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, डिजाइनर कुर्सियां, ट्रंक, कूलर जैसे फर्नीचर की अच्छी बिक्री हुई। लोग उपहार में देने के लिए इन चीजों की खरीदी करते हैं। ज्यादातर लोगों ने इनकी बुकिंग पहले से करवा रखी थी। रेडीमेड गारमेंट में व्यापारियों ने भी नया स्टाक सजाकर रखा था। कुर्ता सलवार, रेडीमेड लहंगा, बच्चों एवं पुरुषों के पेंटशर्ट, शेरवानी और दूसरे गारमेंट की पहले से बुकिंग थी इसके अलावा खरीदारी हुई। उपहार के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी जमकर खरीदारी हुई, टीवी,फ्रीज, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्रइंडर और किचन से जुड़े उत्पादों की मांग करीब एक माह से बनी हुई थी। लेकिय अक्षय तृतीय के दिन इनकी बिक्री बहुत ज्यादा रही। इसी प्रकार बर्तन की दुकानों में भी खूब ग्राहकी रही।

sarafa
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
