अंग्रेजों के जमाने में आजादी के आंदोलनों की गवाह रही पुरानी पुलिस चौकी
लगभग 150 वर्ष पूर्व 1867 में गाडरवारा में नगर पालिका एवं पुलिस थाने की स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान की गई थी।

narsinghpur.गाडरवारा. लगभग 150 वर्ष पूर्व 1867 में गाडरवारा में नगर पालिका एवं पुलिस थाने की स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान की गई थी। नगर का उक्त पुराना थाना, नदी जाने वाले रास्ते पर चौकी मोहल्ले में स्थित है। इस मोहल्ले का नाम भी यहां पुरानी पुलिस चौकी होने के चलते ही चौकी मोहल्ला रखा गया है। बदलते समय के साथ लगभग चार पांच दशक पहले पुलिस थाना तहसील कार्यालय के बाजू में पलोटनगंज, स्टेशन रोड पर स्थानांतरित हो गया, जहां अब भी वर्तमान पुलिस थाना स्थापित है। इसके बाद पुरानी चौकी का भवन खाली पड़ा हुआ है। जो दिनों दिन बदहाल एवं जर्जर होता जा रहा है। पूर्व में इसके जीर्णोद्धार करने की बात सामने आई थी लेकिन जमीनी स्तर पर किसी तरह का कोई काम नहीं किया गया। पुलिस विभाग की इस पुरानी विरासत को संभाल कर रखा जा सकता है।
फिर से नया रूप देने की जरूरत
नगर के बाजार क्षेत्र से पुलिस थाना दूर होने के चलते इसे शुरू करने की जरूरत है। यदि फिर से पुलिस चौकी खोली जाए तो बाजार समेत पुराने शहर के लोगों को आसानी से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही भवन का भी सदुपयोग किया जा सकता है, अन्यथा उपयोग के अभाव में किसी दिन भवन धराशायी हो जाएगा
अब पाइए अपने शहर ( Narsinghpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज