scriptकुपोषण नहीं हो रहा कम, जानिए क्यों  | The probe appeared epilepsy, deafness and malnutrition | Patrika News

कुपोषण नहीं हो रहा कम, जानिए क्यों 

locationनरसिंहपुरPublished: Nov 30, 2016 07:27:00 am

Submitted by:

sanjay tiwari

बरखोहा गांव में स्वास्थ्य शिविर, 16 मरीज रिफर

kareli

camp

करेली। ग्रामीण क्षेत्रों में न तो कुपोषण पर लगाम लग पा रही है और न ही लोगों की बीमारियों का समय रहते डायग्रोस और इलाज हो पा रहा है। ऐसे ही कुछ मामले आमगांव के समीपस्थ ग्राम बरखोहा में बीते सोमवार को स्वास्थ्य और वन विभाग तथा महिला बाल विकास के संयुक्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामने आये। 
यहां शिविर के दौरान करीब २३० मरीजों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच करते हुए उन्हे परामर्श दिया गया। शिविर के दौरान मिर्गी का एक मरीज, बहरापन के दो और कुपोषण के दो मरीजों के अलावा सर्जरी के दो,चर्मरोग,मोतियाबिंद आदि बीमारियों के १६ मरीजों को करेली, नरसिंहपुर और जबलपुर के लिए रिफर किया गया। वयस्क मरीजों के साथ गर्भवती महिलाओं और बच्चों की जांच की गई। इसके साथ अन्य मरीजों को परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाइयों को वितरण किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डा अमित सोनी, महिला बाल विकास विभाग सुपरवाइजर सुषमा वर्मा,वन विभाग से सीसीएस सिंह,बीएस सनोडिया सहित आशा कार्यकत्र्ता और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो