जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के निर्वाचन के लिए शेष 410 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य
71 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थिता से वापस हुये 3 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित
नरसिंहपुर
Published: June 22, 2022 09:25:20 pm
नरसिंहपुर. नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2022 के अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के लिए अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद निर्वाचन के लिए शेष 410 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं, इनमें से पार्षद पद के निर्वाचन के लिए शेष 197 पुरुष अभ्यर्थियों और 213 महिला अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए । जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा 71 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं।
अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद गाडरवारा में एक, नगर परिषद सांईखेड़ा में एक एवं नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में एक अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह जिले के तीन नगरीय निकायों में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर में 94, गाडरवारा में 71, गोटेगांव में 43 व करेली में 40 और नगर परिषद तेंदूखेड़ा में 37, चीचली में 41, सांईखेड़ा में 43 एवं सालीचौका (बाबईकलां) में 41 शेष नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। पार्षद पद के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नगरीय निकाय नरसिंहपुर में 16, गाडरवारा में 12, गोटेगांव में 7, करेली में 9, तेंदूखेड़ा में 9, चीचली में 3, सांईखेड़ा में 9 एवं सालीचौका (बाबईकलां) में 6 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं। इस तरह जिले के 8 नगरीय निकायों में पार्षद पद के अभ्यर्थियों द्वारा 71 नाम निर्देशन पत्र वापस लिए गए हैं। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद गाडरवारा में एक, नगर परिषद सांईखेड़ा में एक एवं नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में एक अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह जिले के तीन नगरीय निकायों में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए।इस तरह जिले के तीन नगरीय निकायों में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए।अभ्यर्थिता से नाम वापसी के बाद पार्षद पद के लिए नगर पालिका परिषद गाडरवारा में एक, नगर परिषद सांईखेड़ा में एक एवं नगर परिषद सालीचौका (बाबईकलां) में एक अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस तरह जिले के तीन नगरीय निकायों में तीन पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए।

evm
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
