नरसिंहपुर

इंद्र सभा में हुआ जिज्ञासाओं का समाधान

इंद्र सभा में हुआ जिज्ञासाओं का समाधान

नरसिंहपुरSep 20, 2018 / 07:29 pm

ajay khare

The solution for the inquiries in Indra Sabha

सौधर्म इंद्र सभा में हुआ जिज्ञासाओं का समाधान
नरसिंहपुर/करेली-दशलक्षण पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान स्थानीय जैन मंदिर में बुधवार को सौधर्म इंद्र सभा का मंचन किया गया जिसमें अनेक इंद्र इंद्राणी सभा में उपस्थित रहे व अपनी अपनी जिज्ञासाओं को रखते हुये उनका निदान पाया। साथ ही कुबेर ने भी दिल खोलकर अपना खजाना बरसाया। इसके पूर्व पर्यूषण पर्व के छटवें दिवस बुधवार को प्रवचन माला में ब्रम्हचारिणी मोना दीदी ने कहा कि संयम हमें स्वतंत्र व स्वाबलंबी बनाता है,पांच गतियों में से हम तीन गतियों में संयम धारण नहीं कर सकते संयम गति करने के कारण हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं संयम के धारण से 14वें गुण स्थान पर पहुंचकर मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है यह दशलक्षण पर्व हमें अपनी आत्मा का अवलोकन करवाते हैं हमारी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है उसे यह दस दिन ही हमें चार्ज करने मिलते हैं। इस अवसर पर सभी सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।
सौधर्म इंद्र सभा में हुआ जिज्ञासाओं का समाधान

नरसिंहपुर/करेली-दशलक्षण पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के दौरान स्थानीय जैन मंदिर में बुधवार को सौधर्म इंद्र सभा का मंचन किया गया जिसमें अनेक इंद्र इंद्राणी सभा में उपस्थित रहे व अपनी अपनी जिज्ञासाओं को रखते हुये उनका निदान पाया। साथ ही कुबेर ने भी दिल खोलकर अपना खजाना बरसाया। इसके पूर्व पर्यूषण पर्व के छटवें दिवस बुधवार को प्रवचन माला में ब्रम्हचारिणी मोना दीदी ने कहा कि संयम हमें स्वतंत्र व स्वाबलंबी बनाता है,पांच गतियों में से हम तीन गतियों में संयम धारण नहीं कर सकते संयम गति करने के कारण हम मोक्ष को प्राप्त कर सकते हैं संयम के धारण से 14वें गुण स्थान पर पहुंचकर मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है यह दशलक्षण पर्व हमें अपनी आत्मा का अवलोकन करवाते हैं हमारी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है उसे यह दस दिन ही हमें चार्ज करने मिलते हैं। इस अवसर पर सभी सामाजिक जनों की उपस्थिति रही।

Home / Narsinghpur / इंद्र सभा में हुआ जिज्ञासाओं का समाधान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.