scriptतत्वार्थ सूत्र के अध्ययन से मिलता है विशेष पुण्य | The study of Tattva Sutras meets special virtue | Patrika News

तत्वार्थ सूत्र के अध्ययन से मिलता है विशेष पुण्य

locationनरसिंहपुरPublished: Jul 22, 2019 06:53:09 pm

Submitted by:

Amit Sharma

तत्वार्थ सूत्र के अध्ययन से मिलता है विशेष पुण्य

The study of Tattva Sutras meets special virtue

The study of Tattva Sutras meets special virtue

तत्वार्थ सूत्र के अध्ययन से मिलता है विशेष पुण्य
मुनि दीक्षा दिवस एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव का होगा आयोजन

नरसिंहपुर-महावीर दिगम्बर जैन मंदिर करेली में रविवार को जारी धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि विमल सागर जी ने तत्वार्थ सूत्र ग्रंथ की व्याख्या करते हुए बताया कि यह महान ग्रंथ है जिसको पढऩे से विशेष पुण्य का अर्जन होता है। पाठशाला के बच्चों को मुनि श्री भाव सागर जी के द्वारा पूजन करवाई गई। इसके पश्चात मुनि अचल सागर जी महाराज ने धर्म को अपने जीवन में कैसे अंगीकार करने के संबंध में प्रवचन दिए। मुनि अनन्त सागरजी ने कहा कि हम सभी यदि धर्म को अपने जीवन में स्थान देते हैं तो हम ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं। जैन मंदिर समिति ने बताया कि आगामी 6 अगस्त 2019 दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से मुनि अचल सागर जी व मुनि भाव सागर जी का 16 वां मुनि दीक्षा मनाया जायेगा। इस अवसर पर सुबह 8 बजे आचार्यश्री की पूजन,मुनिश्री के प्रवचन, दोपहर 1 बजे मंगलाचरण,चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,पाद प्रक्षालन,शास्त्र अर्पण ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य नाटिका, और पूज्य मुनि संघ के प्रवचन आदि होंगें। इसके दूसरे दिन श्रीपारसनाथ जी मोक्ष कल्याणक महोत्सव यानि मुकुट सप्तमी 7 अगस्त को प्रात: 7 बजे श्री पारसनाथ भगवान का विशेष कलशों से महामस्तकाभिषेक, शांति धारा,महा पूजन,आरती व 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो